- डीएवी इंटर कालेज में आयोजित हुआ स्पिक मैके का कार्यक्रम
जनवाणी संवाददाता ।
मुजफ्फरनगर: डीएवी इण्टर कालेज, मुजफ्फरनगर के प्रांगण में स्पिक मैके (सोसायटी फार द प्रोमोशन आफ इंडियन क्लासिक म्यूजिक एण्ड कल्चर अमंगस्ट यूथ) द्वारा भारतीय संगीत सांस्कृतिक विरासत को शिक्षा के माध्यम से युवा पीढ़ी में संजोकर रखने के लिये स्पिक मैके के तत्वाधान में भारत की जानी-मानी भरतनाट्यम कलाकार सयानी चक्रवर्ती का भव्य कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिसमें नृत्यांगना ने भरतनाट्यम की बारिकियों को मौखिक एवं भाव भंगिमाओं के द्वारा समझाया।
इस कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए डा०कंचन प्रभा शुक्ला प्रधानाचार्या ने कहा कि शिक्षा की सम्पूर्णता तभी सार्थक हो सकती है जब उसमें भारतीय विरासत का परिचय भी समाहित हो। इस अवसर पर दीप प्रज्वलन विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार शर्मा, विजय कुमार शर्मा, सोहनपाल, डा. राजेश कुमारी एवं अन्य अतिथि तथा सयानी चक्रवर्ती द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रवक्ता अब्दुल सत्तार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अजय कुमार, अरुण कुमार, नरेश कुमार, अनिल यादव, सुनील कुमार, संजीव कुमार, सोहनपाल, मोनिका, प्रतिभा, ममता, डा. गरिमा जैन, डा.निति मित्तल, भावना सिंघल मोहिब हसन, राजकुमार आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार शर्मा द्वारा नृत्यांगना सयानी चक्रवर्ती एवं अन्य अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।