Wednesday, December 6, 2023
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarगन्ने के खेत से गौवंश के अवशेष बरामद जमकर हंगामा

गन्ने के खेत से गौवंश के अवशेष बरामद जमकर हंगामा

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता ।

भोपा: भोपा थाना क्षेत्र के सीकरी भोकरहेड़ी मार्ग पर एक गन्ने के खेत से दो गोवंश के अवशेष बरामद होने के बाद सनसनी फैल गई जिसके बाद सूचना पर पहुंचे भाजपाइयों ने जमकर हंगामा किया और आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की। मामले की जानकारी मिलने पर भोपा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोवंशो के अवशेष को कब्जे में ले लिया और कार्यवाही शुरू कर दी है।

भोपा थाना क्षेत्र के सीकरी भोकरहेड़ी मार्ग पर कस्बा भोकरहेड़ी निवासी योगेश कुमार उर्फ लाखन के खेत है। योगेश कुमार ने गांव के ही ठेकेदार सुशील कुमार को अपने खेत के गन्ने छीलने का ठेका दिया हुआ है। बुधवार सुबह ठेकेदार सुशील कुमार खेत में गन्ना छीलने के लिए गया था।

जैसे ही वह खेत पर पहुंचा तो उसे खेत पर कुछ कुत्ते घूमते हुए दिखाई दिए। जिस पर उसने कुत्तों को मौके से भगाया और ईंख के खेत में अंदर जाकर देखा तो खेत के अंदर दो गौवंश के अवशेष पड़े हुए थे। ठेकेदार ने गोकशी के मामले की जानकारी खेत मालिक योगेश कुमार को दी। जिस पर योगेश कुमार ने भोपा पुलिस को मामले की सूचना दी।

सूचना पर मौके पर पहुंचे भोपा थानाक्षेत्र के सीकरी चौकी प्रभारी रेशमपाल सिंह, उपनिरीक्षक मोहित कुमार, व ललित कुमार ने गौवंश के अवशेष कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। खेत के मालिक योगेश कुमार ने बताया कि लगभग एक वर्ष पूर्व भी उनके खेत में गोकशी की घटना को अंजाम दिया गया था।

गौकशी की घटनाओं को लेकर भाजपाइयों में भारी रोष

सीकरी भोकरहेड़ी मार्ग पर स्थित गन्ने के खेत में गोकशी की घटना की जानकारी मिलने के बाद भाजपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि लगभग एक वर्ष पूर्व भी इसी स्थान पर गोकशी की घटना को अंजाम दिया गया था। परंतु आज तक इस मामले का खुलासा नहीं हो पाया है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने गौकशो पर कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया। इस दौरान मौके पर अश्वनी सहरावत, अनुज, रवि, चीना, नीटू, राजदेव, लाल्ला, अजय कुमार आदि मौजूद रहे

- Advertisement -

Recent Comments