Saturday, September 30, 2023
HomeEntertainment NewsBollywood Newsफिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का दूसरा गाना हुआ रिलीज़

फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का दूसरा गाना हुआ रिलीज़

- Advertisement -

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशक-निर्माता करण जौहर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर सुखियों में हैं। अब हाल ही में इस फिल्म का दूसरा गाना जारी कर दिया है। दूसरे गाने को सुन फैंस फिल्म को देखने के लिए और भी ज्यादा उत्साहित हो गए है।

51 2

अभिनेता रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के दूसरे गाने की बात करें तो इस सॉन्ग को धर्मा प्रोडक्शंस ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर साझा किया है। इस सॉन्ग का टाइटल ‘व्हाट झुमका’ है।

52 3

‘व्हाट झुमका’ सॉन्ग को अरिजीत सिंह और जोनिता गांधी ने मिलकर गाया है, जबकि ‘व्हाट झुमका’ के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। इस सॉन्ग में रॉकी (रणवीर) और रानी (आलिया) साथ में जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं। धर्मा प्रोडक्शंस ने कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘गिर जाए तो फिर ना कहना…झुमका गिरा रे।’

55 1

बता दें कि अभिनेत्री आलिया भट्ट और रणवीर सिंह अभिनीत ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ 28 जुलाई को सिनेमााघरों में रिलीज होगी। इसमें धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments