- दो बेटियां होने पर सिपाही ने पत्नी को घर से निकाला
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: एक तो दहेज उत्पीड़न और ऊपर से दो बेटियां पैदा होने होने से नाराज सिपाही ने अपनी पत्नी को घर से निकाल दिया। परेशान महिला की जब थाना पुलिस ने नहीं सुनी तो महिला अपने परिवार वालों को लेकर एसएसपी आफिस आई और एसपी ट्रैफिक को अपनी परेशानी बताकर पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
किठौर के नदल्लीपुर निवासी आरती वर्मा की शादी परीक्षितगढ में शम्भू वर्मा पुत्र बिजेन्द्र वर्मा निवासी पल्लवपुरम के साथ हुई थी। विवाह में पीड़िता के घरवालों ने लगभग 20 लाख रुपये खर्च किये थे। जिसके साक्षीगण विवाह में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति है। विवाह में दिये गये दान-दहेज से ससुराल वाले खुश नहीं थे और आये दिन कम दहेज लाने का ताना देकर मारपीट गाली-गलौज करते रहते थे।
इसी बीच महिला ने दो बेटियों छविस्ता और तेजस्वी को जन्म दिया। लड़कियों के पैदा होने से पति समेत ससुराल वालों का गुस्सा बढ़ गया। ससुराल वालों ने 26 सितंबर को मारपीट शुरू कर दी। महिला ने शोर मचाना शुरू किया। शोर सुनकर कई लोग एकत्र हो गए। ससुराल वालों ने महिला को दोनों बच्चियों के साथ घर से बाहर निकाल दिया।
आरोप है कि पति शम्भू वर्मा ने धमकी देते हुए कहा कि खुद पुलिस में हूं और मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता और जैसे मैंने अपनी पहली पत्नी को छोड़ दिया तुझे भी छोड़ दूंगा, तुझे जो भी करना है कर ले। शम्भू वर्मा वर्तमान में साहरनपुर के थाना मंडी में कम्प्यूटर आॅपरेटर के पद पर तैनात है।
युवती का एसएसपी आफिस पर हंगामा
मेरठ: सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही युवती ने पुलिस आॅफिस पर हंगामा कर दिया। युवती का आरोप था कि आॅफिस पर तैनात एक पुलिसकर्मी ने उसकी वीडियो बना ली। वह एक केस में एसएसपी से मिलने आई थी, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
लावड़ निवासी युवती खुद पर दर्ज एक मुकदमे को लेकर पुलिस आॅफिस पहुंची। युवती जैसे ही गेट पर तैनात पुलिसकर्मी ने युवती की मोबाइल से वीडियो बनानी शुरु कर दी। इस पर युवती भड़क गई। युवती ने एसपी ट्रैफिक से इस बात की शिकायत की। युवती ने बताया कि ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने उस पर बेवजह एक केस दर्ज किया है। वह नौशाद नाम के सिपाही से बातचीत करती थी।
वह उसे पांच साल से जानती है। लेकिन अब उसकी शादी भी हो गई है। उसकी पत्नी उसे परेशान कर रही है। वह और उसके परिजन लावड़ स्थित घर पर पहुंचे थे। वहां जाकर उन्होंने परिजनों से अभद्रता की। युवती ने बताया कि उसके परिजनों को बेवजह थाना इंचौली पुलिस परेशान कर रही है।
जबकि वह रोज दिल्ली स्थित बाजीराव से सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही है। युवती ने कहा कि ब्रह्मपुरी पुलिस ने उस पर झूठा मुकदमा दर्ज किया है। युवती ने गुरुवार को एसएसपी से शिकायत करने की बात कही है। वीडियो बनाने वाला पुलिसकर्मी नौशाद सिपाही का साला है।