-
दो दोस्तों की मौके पर ही हो गई थी मौत
जनवाणी संवाददाता |
नांगल सोती: सड़क दुर्घटना में घायल तीसरे युवा ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि इस हादसे में इसके दो दोस्तों की मौके पर मौत हो गई थी।
बीती 14 जून की रात 9 बजे नांगल निवासी लईक अहमद उम्र 27 वर्ष पुत्र अजहर हसन, गुलफाम अहमद उम्र 26 वर्ष पुत्र इसरार अहमद और नौशाद अहमद उम्र 22 वर्ष पुत्र जमील अहमद तीनो दोस्त नांगल चन्दक मार्ग पर स्थित एक ढाबे से खाना खाकर आ रहे थे, तभी उनकी बाइक खानपुर तिराहे पर खड़ी एक ट्रैक्टर-ट्राली में घुस गई।
तेज गति के कारण हादसा इतना भयानक था की लईक और गुलफाम अहमद की मौके ही मौत हो गई थी, जबकि इनका तीसरा दोस्त नौशाद गंभीर रूप से घायल हो गया था।जिसे पुलिस ने इलाज के लिए एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए बिजनौर भेज दिया था। लेकिन उसकी हालत को नाजुक देखते हुए उसके परिजन उसे इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश ले गए थे।
रविवार की रात 10 बजे घायल नौशाद की इलाज के दौरान मौत हो गई। उसकी मौत की खबर से एक बार फिर मौहल्ला कैथबाड़ा में सन्नाटा छा गया और मृतक नौशाद के परिवार में कोहराम मच गया।
अधिक जानकारी हेतु पढ़ें दैनिक जनवाणी
What’s your Reaction?
+1
+1
2
+1
+1
+1
+1
+1