जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: सतपुुरुष बाबा फुलसंदे वाले यहां बिजनौर नगर की आरटीओ आफिस रोड स्थित ऋषभ बिहार कालोनी में आयोजित दिव्य सत्संग में उपस्थित श्रद्धालुओं को धर्म प्रवचन करते हुए कहा कि सारे जहानल में हिंदुस्तान ही देवताओं की पूण्य भूमि है।
देवों की उदगम स्थली है। हिंदू ही देवताओं की अमृत संताने है। सभी भक्तों को देववाणी का निरंतर अध्य्यन करना चाहिए तथा सभी देशभक्तों में धार्मिकों के लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि होना चाहिए। राष्ट्रहित व राष्ट्ररक्षा में ही देश, धर्म तथा संस्कृति व मानवता का स्थान निहित है।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1