जनवाणी संवाददाता |
रेहड़: नाबका निवासी धर्मेंद्र ने बताया कि बुधवार की सुबह उसकी मां कृष्णा देवी 55 वर्ष, पिता मनोहर सिंह 60 वर्ष अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ जिला मुरादाबाद के गांव भायपुर में एक मौत में शामिल होने के लिए जा रहे थे। जिसके लिए वो बस की इंतजार में बादीगढ़ चौराहे पर पुलिस चौकी के सामने खड़े थे। तभी किसी तेज गति से आ रहे वाहन से बचने के प्रयास में सुआवाला की ओर से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर पुलिस चौकी की दीवार से आ टकरायी।
जिसमे उसकी मां कृष्णा देवी, गांव चतरपुरनायक थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद निवासी उनके रिश्तेदार नवनीत कुमार का बेटा सत्यम 10 वर्ष तथा मुबारिक हुसैन 56 वर्ष पुत्र कमालुद्दीन निवासी कासमपुरगढ़ी थाना अफजलगढ़ घायल हो गयें। पुलिस ने तत्काल घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी अफजलगढ़ में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने कृष्णा देवी को मृत घोषित कर दिया