जनवाणी संवाददाता |
स्योहारा: ग्राम फैजुल्लापुर में मंगलवार को चोरों ने मौहम्मद अय्यूब पुत्र मतलूब अहमद की सेनेट्री की दुकान ताला तोड़कर कीमती सामान चुरा ले गए जबकि दुकान में सीसी कैमरे लगे थे। बेखौफ चोरों ने दुकान में लगे कैमरे भी तोड़ते हुए डीवीआर तक चुरा लिया लेकिन आधी रात के बीच इरफान आदि ग्रामीणों द्वारा जाग होने पर चोर फरार होने की फिराक में लग गए। जिसके बाद ग्रामीणों ने चोरों का पीछा किया तो चोर चुराया हुआ कुछ सामान छोड़ भागे लेकिन हाथ लगे डीवीआर में चोरों की करतूत कैद हो गई। साथ ही चोरों की शिनाख्त भी हो गयी। पुलिस ने बताया कि चोरों की शिनाख्त कर ली गयी है उन्हें बक्शा नही जाएगा।