Thursday, April 25, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurबन्द पड़े मकान से हजारो की नगदी व सोने चांदी के आभूषण...

बन्द पड़े मकान से हजारो की नगदी व सोने चांदी के आभूषण ले उड़े चोर

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

गागलहेड़ी: चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही है। महीने भर में दर्जनों चोरी की घटनाओं ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। शादी में गए एक परिवार के घर में रखे सोने चांदी के आभूषण व हजारो रुपए की नगदी पर चोर हाथ साफ कर ले गए। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुची स्थानीय पुलिस ने जांच पड़ताल की। पीड़ित ने थाने में तहरीर देते हुए खुलासे की मांग की है।

पीड़ित अब्बास अली निवासी कस्बा गागलहेड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिन पूर्व वह शादी में देहरादून गया हुआ था और बीवी बच्चे अपने नाना नानी के घर गए हुए थे घर मे ताला लगा हुआ था। सुबह आकर देखा तो घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ पड़ा था मकान के अंदर जाकर देखा तो अलमारी में रखे 50 हजार की नगदी व सोने चांदी के आभूषण जिसकी कीमत 45 हजार रुपए की थी वह चोरी कर लिए गए थे। चोरी की घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुची पीड़ित से मामले की जानकारी की गई।

जिसके बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। आपको बता दे गागलहेड़ी थाना क्षेत्र में चोरी की दर्जनों घटनाए घट चुकी है जिसमे अभी तक पुलिस के हाथ कोई चोर नही लग पाया है। ना ही कोई चोरी की घटना का खुलासा पुलिस कर पाई है। (1) सीमेंट सरिए की दुकान में लाखो की नगदी चोरी (2) रंग की दुकान में हजारों की चोरी- ( 3 )गद्दों की दुकान में हजारों की चोरी- चौकी के सामने क्रॉकरी की दुकान में हजारों की चोरी- (4) घर के बाहर खड़ा ट्रेक्टर ट्रॉली ले उड़े चोर (5) भगवानपुर रोड कबाड़ी की दुकान में हजारों का सामान ले उड़े चोर (6) नकाब पॉश बदमाशो ने एयरटेल कर्मचारी से हजारो की लूट को दिया था अंजाम (7) बाइक चोरी की आधा दर्जन घटनाए पेंडिग (8) दर्जनों किसानो के ट्युवबेलो से हजारो का सामान ले उड़े थे चोर (9) बाबा ढाबे पर रात के समय सब सामान भर ले गए थे चोर (10) सम्भलहेड़ी में कोल्हू से हजारो का सामान ले उड़े थे चोर वही पूर्व में कई चोरी की घटनाएं अभी तक अधूरी लटकी हुई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments