Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurदवा व्यापारी जागरूकता कार्यशाला का किया गया आयोजन

दवा व्यापारी जागरूकता कार्यशाला का किया गया आयोजन

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

सहारनपुर: डिस्ट्रिक्ट सहारनपुर कैमिस्ट एण्ड डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन (रजि.) के तत्वावधान में दवा व्यापारी जागरूकता कार्यशाला का आयोजन स्थानीय मटियामहल स्थित माहेश्वरी भवन मेें किया गया।

कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे महानगर अध्यक्ष भाजपा राकेश जैन व भाजपा के वरिष्ठ नेता अभय राणा ने संयुक्त रूप से कहा कि दवा व्यापारियो का कोरोना काल में पूर्ण सहयोग रहा है। उन्होंने कहा कि दवा मानव जीवन की रक्षा के तैयार की जाती है इसलिए समाज में दवा व्यापारियों का अमूल्य योगदान है। उन्होंने आश्वस्त किया कि दवा व्यापारियों की प्रत्येक समस्या के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे।

कार्यशाला में मुख्य रूप से ओ.सी.डी.यू.पी. के प्रदेश अध्यक्ष दाऊदयाल शर्मा, प्रदेश महामंत्री सुभाष चौहान, प्रदेश संयोजक प्रमोद मित्तल, प्रदेश प्रभारी राजदेव त्यागी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओ.पी.आहूजा, संगठन मंत्री रजनीश कौशल, प्रदेश कोषाध्यक्ष सतीश तायल, प्रदेश उपाध्यक्ष जयदीप गुप्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे तथा कार्यशाला में अपने-अपने विचार रखे।

कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष दाऊदयाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश के सभी दवा व्यापारी बिल से माल खरीदें और बिल से ही भेजें।

प्रदेश महामंत्री सुभाष चौहान ने कहा कि किसी भी तरह से दवा व्यापारी का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा उसमें चाहे औषधि विभाग हो या बड़ी कम्पनियां, यदि किसी के द्वारा शोषण किया गया तो उनका पुरजोर विरोध किया जायेगा और जो शामली में औषधि निरीक्षक की कार्यशैली से दवा व्यापारी त्रस्त हैं, यदि औषधि निरीक्षक के खिलाफ सरकार ने विभागीय कार्यवाही नहीं की तो संगठन उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा।

औषधि निरीक्षक लवकुश प्रसाद ने कहा कि उनके द्वारा दवा व्यापारियों को जागरूक कार्यशाला के माध्यम से अवगत कराया जा रहा है कि विभाग द्वारा उनको पूर्ण सहयोग किया जायेगा परन्तु यदि कोई भी व्यक्ति सरकार की नीति के विरूद्ध कार्य करेगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही अवश्य की जाएगी।

जिला महामंत्री सुनील ठाकुर ने कार्यशाला के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि थोक व फुटकर दवा व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों पर बेरोजगारों को रोजगार देने का काम करते हैं, जिससे उनके परिवार का भरण पोषण होता है। उन्होंने बताया कि सरकार ऑनलाईन टेªडिंग को बढ़ावा दे रही है, जिससे दवा व्यापारियों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है जबकि दवा व्यापारी सबसे ज्यादा राजस्व सरकार को टैक्स के रूप में अदा करते हैं। उन्होंने पूर्व में ईडी की छापेमारी पर जब सभी बाजार बंद हो गये थे तब भी दवा बाजार खुले थे। इसका यह प्रमाण है कि दवा व्यापारी टैक्स समय से अदा करता है इसलिए उसे किसी बात की परेशानी नहीं होती है। उन्होंने दवा व्यापारियों को इस बात के लिए बधाई भी दी। संस्था चेयरमैन गिरीश तलवार ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

कार्यशाला में मुख्य रूप से विवेक चौहान, नवीन खुराना, नितिन गोयल, अंशुल गुप्ता, नीरज कामरा, कंवलजीत सिंह, विकास सैनी, विपिन ठाकुर, जाकिर खान, ललित दीक्षित, यश शर्मा, वरूण गोयल, आशीष मित्तल, शेखर चौधरी, सुधीर कुमार, विवेक शर्मा, अनिल गुप्ता, पंकज धींगरा, सन्नी अरोड़ा, देवेन्द्र वत्स, सुनील पुण्डीर, प्रेमसागर ग्रोवर, मनोज सचदेवा, अजय मलिक, नीरज गुप्ता, कुरबान अली, मुकेश चौधरी, अनिल विजन, दीपक खरबंदा, आदित्य सैनी, अजय चावला, चन्द्र चावला, कमल खुराना, मनोज गुप्ता, विपिन मलिक, लव खेड़ा, विरेन्द्र शर्मा, संजय शर्मा, गयूर आलम, पंकज बिन्दल, अमित चावला, नरेश अग्रवाल, गिरीश बजाज, कुनाल गुलाटी,सौरभ खुराना। कार्यशाला का सफल संचालन मनोज कपूर ने किया। कार्यशाला में संस्था की इकाई के प्रतिनिधि जो कि कस्बा बेहट, सरसावा, नकुड़, गंगोह, नागल, छुटमलपुर, अम्बेहटा, खेड़ा, रामपुर से आये थे उन्होंने भी कार्यशाला में भाग लिया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments