Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeसंवादCareer15 हजार से कम रैंक वाले निराश न हों

15 हजार से कम रैंक वाले निराश न हों

- Advertisement -

Profile 5


इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी में दाखिले के लिए छात्रों को जेईई मेन यानी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन और जेईई एडवांस्ड 2023 परीक्षा को क्रैक करना होता है। जेईई मेन की परीक्षा हो चुकी और अब जेईई एडवांस्ड की परीक्षा होनी है। जिन छात्रों ने जेईई एडवांस्ड 2023 के लिए अप्लाई किया है, उन्हें रविवार, 4 जून को होने वाली परीक्षा में भाग लेना होगा। जेईई एडवांस्ड एग्जाम में शामिल होने के साथ इन छात्रों को प्रवेश के लिए इस वर्ष के लिए निर्धारित कट-आॅफ के बराबर या उससे अधिक अंक प्राप्त करना होगा।

हालांकि 15 हजार या उससे कम रैंक हासिल करने वाले छात्रों को भी आईआईटी में दाखिला मिलता है। जेईई मेन प्रवेश 2023 कट-आॅफ हर साल विभिन्न कोर्सों के लिए बदलता रहता है। कट-आॅफ परीक्षा की कठिनाई, सीटों की उपलब्धता और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्रों की संख्या पर निर्भर करता है। ऐसे में उन छात्रों को निराश होने की जरूरत नहीं, जिन्हें 15 हजार या उससे कम रैंक मिला है। पंद्रह हजार और उससे कम रैंक हासिल करने वाले छात्रों को आईआईटी में निम्नलिखित पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने का मौका मिलेगा। यहां हम आपको ऐसे ही कोर्सों के बारे में बता रहे हैं जिसमें 15 हजार से कम रैंक मिलने पर दाखिला मिल सकता है। बता दें कि जेईई मेन कट-आॅफ 2023 पिछले साल आयोजित जोसा काउंसलिंग के आखिरी दौर पर आधारित है।

15, 033 रैंक होने पर छात्रों को आईआईटी भुवनेश्वर के सिविल इंजीनियरिंग और एनवायरन्मेंटल इंजीनियरिंग (5 वर्षीय, बीटेक-एमटेक) के एमटेक कोर्सों में दाखिला मिल सकता है। वहीं 15,061 रैंक होने पर आईआईटी धनबाद के चार वर्षीय एनवायरन्मेंटल इंजीनियरिंग, बीटेक कोर्स में, 15,145 रैंक होने पर चार वर्षीय माइनिंग इंजीनयरिंग में बीटेक में, 15, 176 रैंक होने पर आईआईटी तिरुपति के चार वर्षीय बीटेक कोर्स सिविल इंजीनियरिंग, 15, 208 रैंक होने पर आईआईटी जम्मू के चार वर्षीय बेटेक कोर्स केमिल इंजीनियरिंग, 15, 213 रैंक होने पर आईआईटी बीएचयू वाराणसी के पांच वर्षीय, बीटेक-एमटेक सिरेमिक इंजीनियरिंग, 15,216 रैंक होने पर आईआईटी मंडी के पांच वर्षीय बीटेक-एमटेक बायो-इंजीनियरिंग कोर्स, 15,463 रैंक होने पर आईआईटी बीएचयू वाराणसी के पांच वर्षीय बीटेक-एमटेक कोर्स फार्मास्युटिकल इंजीनियरिंग एंट टेक्नोलॉजी कोर्स में दाखिला मिलेगा।

15,618 रैंक होने पर आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के चार वर्षीय बीटेक कोर्स माइनिंग इंजीनियरिंग, 15, 654 रैंक होने पर आईआईटी धारवाड़ के (4 वर्ष, बीटेक कोर्स सिविल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग, 15,714 रैंक होने पर आईआईटी पलक्कड़ के चार वर्षीय बीटेक कोर्स सिविल इंजीनियरिंग, 15,787 रैंक होने पर आईआईटी जोधपुर के केमिस्ट्री एंड स्पेशलाइजेशन कोर्स, 15,805 रैंक होने पर आईआईटी जम्मू के चार वर्षीय बीटेक कोर्स सिविल इंजीनियरिंग, 15,903 रैंक होने पर आईआईटी धारवाड़ केमिकल एंड बायोकेमिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बीटेक), 15,995 रैंक होने पर आईआईटी (आईएसएम) धनबाद को अप्याड जियोफिजिक्स के पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड मास्टर आॅफ टेक्नोलॉजी कोर्स में दाखिला मिलेगा।

जेईई एडवांस्ड में 16,206 रैंक मिलने पर छात्रों को आईआईटी धनबाद के पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड मास्टर आॅफ टेक्नोलॉजी के अप्याड जियोलॉजी कोर्स में दाखिला मिलेगा। वहीं 16 हजार से नीचे रैंक होने पर छात्रों को आईआईटी जम्मू, आईआईटी धारवाड़, आईआईटी रूड़की, आईआईटी खड़गपुर सहित देश के विभिन्न आईआईटी के विभिन्न कोर्सों में दाखिला मिल सकता है।


janwani address 5

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments