Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutरेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी: तीन आरोपी गिरफ्तार

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी: तीन आरोपी गिरफ्तार

- Advertisement -
  • पकड़े गए तीन आरोपी शुभकामना हॉस्पिटल में करते हैं काम, एक-एक इंजेक्शन भी किया बरामद

जनवाणी संवादाता |

मेरठ: शहर में हो रही रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की रोकने के लिए सर्विलांस सेल की टीम व शहर पुलिस लगातार काम कर रही है। जिसके चलते मंगलवार को सविलांस सेल की टीम व नौचंदी थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर किया है। जिनके पास से एक-एक रेमडेसिविर इंजेक्शन भी बरामद हुआ है। पुलिस टीम पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।

एसएसपी अजय साहनी के मुताबिक शहर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी का मामला सामने आया था। जिसमें हाल ही में सर्विलांस सेल की टीम व थाना जानी की टीम ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया था। जिनके पास से एक इंजेक्शन भी बरामद किया गया था।

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी का मामला संज्ञान में आने के बाद सर्विलांस सेल की टीम लगातार शहर में ऐसे लोगों पर नजर रखे हुए जो रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहे है। जिसके चलते टीम ने मंगलवार को नौचंदी थाना पुलिस के साथ संयुक्त अभियान के तहत आरटीओ पुल के पास से तीन आरोपी अदनान, हाशिम व आफताब को गिरफ्तार किया है।

हांलाकि इनका एक साथी ताजिम मौके से भागने में सफल हो गया। तलाशी के दौरान इन तीनों के पास से एक-एक रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद हुआ। वहीं पूछताछ में पता चला कि वह इन इंजेक्शनों को 45-45 हजार रुपये में बेचने की फिराक में है। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि यह तीनों आरोपी शुभकामना हॉस्पिटल में काम करते है। अभी इनसे पूछताछ की जा रही है कि इन्हें यह इंजेक्शन कहां से प्राप्त हुए है और अभी तक कितने इंजेक्शन बेच चुके है।

पकड़े गए आरोपियों का प्रोफाइल                                             

  1. अदनान पुत्र जहीरुद्दीन निवासी मकान नंबर 1341 के-ब्लॉक लोहिया नगर थाना खरखौदा। अदनान नर्सिंग स्टाफ एवं डी फार्मा द्वितीय वर्ष का छात्र है।
  2. हाशिम पुत्र सिराजुद्दीन निवासी गली नंबर एक, मकान नंबर-878 मोमिन नगर फतेहउल्लापुर रोड थाना लिसाड़ी गेट। हाशिम नीड का छात्र।
  3. आफताब पुत्र इसरार निवासी 1750 के-ब्लॉक लोहिया नगर। आफताब लैब टेक्नीशियन है।
  4. ताजिम पुत्र तनवीर निवासी मकान नंबर-नौ मोहल्ला बनियापाड़ा थाना कोतवाली। ताजिम शुभकामना हॉस्पिटल में ओटी इंचार्ज है और फिलहाल फरार है।

मेरठ की कार से हो रही इंजेक्शन की कालाबाजारी                       

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के मामले परत दर परत खुलते जा रहे हैं। यही नहीं आसपास के जनपदों में इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों के तार भी मेरठ से जुड़ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मंगलवार को गाजियाबाद में सामने आया है।

गाजियाबाद के कोतवाली थाना पुलिस ने मंगलवार को रेमडेसिविर इंजेक्शन कालाबाजारी करते हुए कार सवार तीन आरोपी पकड़े गए हैं। जिनके पास से 70 इंजेक्शन रेमडेसिविर के और दो इंजेक्शन अक्टेमरा के बरामद हुए है। यही नहीं आरोपियों के पास से इंजेक्शनों की कालाबाजारी से जमा किए गए 36 लाख 10 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं। वहीं, पुलिस की जांच पड़ताल में कार मेरठ निवासी मोहम्मद आकिफ के नाम पर पाई गई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments