जनवाणी ब्यूरो |
गाजीपुर: आज शनिवार को माफिया मुख्तार अंसारी के शव को उसके बेटे उमर की मौजूदगी में मुस्लिम रीति रिवाज के साथ सुपुर्द-ए-ख़ाक कर दिया गया। इस मौके पर मुख्तार के परिवार के अन्य सदस्य और परिजन भी मौजूद रहे। कालीबाग कब्रिस्तान में इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
बता दें कि गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की मौत हार्ट अटैक से हो गई थी। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के अनुसार, मुख्तार की हृदय गति रुक गई, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। मुख्तार के शव को कड़ी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच गाजीपुर स्थित उसके पैतृक गांव मोहम्मदाबाद लाया गया।