Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh Newsआज पीएम मोदी विश्व को समर्पित करेंगे भव्य काशी विश्वनाथ धाम

आज पीएम मोदी विश्व को समर्पित करेंगे भव्य काशी विश्वनाथ धाम

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: तीनों लोकों से न्यारी काशी की धरा पर मां गंगा को साक्षी मानकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 700 करोड़ की लागत से 33 महीने में तैयार हुआ श्री काशी विश्वनाथ धाम विश्व को समर्पित करेंगे।

दो दिवसीय प्रवास पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुंच रहे पीएम काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव से अनुमति लेकर पतित पावनी गंगा का दर्शन व स्मरण करते हुए काशी विश्वनाथ धाम पहुंचेंगे। काशी विश्वनाथ के अलौकिक परिसर के स्वागत में पूरी काशी शिव दीपावली की तैयारी में है।

रवियोग के अद्भुत संयोग में राजोपचार विधि से देश की सभी नदियों के जल से काशीपुराधिपति का अभिषेक कर पीएम मोदी मुख्य यजमान बनेंगे और षोड्षोपचार विधि से आदि विश्वेश्वर का पूजा अनुष्ठान करेंगे।

देवाधिदेव महादेव के विस्तारित दरबार की पूजा अर्चना के बाद मंदिर चौक पर पीएम देशभर के प्रमुख संतों के साथ संवाद करेंगे। करोड़ों भक्तों के सपनों को साकार करने वाले गंगधार से गंगाधर के एकाकार के पावन पथ पर हाथों में गंगा जल लेकर पीएम मोदी महादेव के भक्त के रूप में गर्भगृह पहुंचेंगे।

यहां प्रमुख संप्रदायों के संतों की मौजूदगी में महादेव का अनुष्ठान प्रारंभ होगा। करीब सवा घंटे तक गर्भगृह में पूजा अर्चना के बाद पीएम मोदी मंदिर चौक पर संतों और प्रबुद्धजनों की मौजूदगी में स्वर्ण शिखर को निहारते हुए आयोजित कार्यक्रम में स्थान ग्रहण करेंगे। यहां संतों से संवाद के बाद पीएम जलमार्ग से ही संत रविदास घाट से बरेका अतिथि गृह लौट जाएंगे।

प्रशासन को मिले प्रोटोकाल के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार की सुबह 11 बजे विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे और यहां से सेना के हेलीकाप्टर से संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचेंगे।

यहां से सड़क मार्ग से कालभैरव मंदिर में दर्शन करने जाएंगे और वहां से सीधे राजघाट पहुंचेंगे। राजघाट से जलयान से पीएम काशी विश्वनाथ धाम के ललिता घाट पहुंचेंगे।

241 साल बाद बाबा के धाम का नया स्वरूप

गंगा तट से मंदिर के गर्भगृह तक बने काशी विश्वनाथ धाम का यह नया स्वरूप 241 साल दुनिया के सामने आ रहा है। इतिहासकारों के अनुसार श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पर वर्ष 1194 से लेकर 1669 तक कई बार हमले हुए।

1777 से 1780 के बीच मराठा साम्राज्य की महारानी अहिल्याबाई होलकर ने मंदिर का जीर्णोद्धार कराया था। ढाई दशक बाद पीएम मोदी ने आठ मार्च 2019 को मंदिर के इस भव्य दरबार का शिलान्यास किया था।

22 मिनट में पूरा होगा पीएम का अनुष्ठान

पीएम मोदी सुबह 11 बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचेंगे और यहां से हेलीकॉप्टर के जरिए संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के हेलीपैड पहुंचेंगे।

यहां से सड़क मार्ग से बाबा कालभैरव से अनुमति लेकर राजघाट से क्रूज पर सवार होकर ललिता घाट की ओर से प्रस्थान करेंगे। करीब 12 बजे पीएम काशी विश्वनाथ धाम में प्रवेश करेंगे। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण का पूजन काशी विद्वत परिषद के मार्गदर्शन में होगा।

परिषद के महामंत्री प्रो. रामनारायण द्विवेदी ने बताया कि पीएम का अनुष्ठान 22 मिनट में संपन्न हो जाएगा। पीएम के आगमन से पहले ही सुबह बाबा की मंगलाआरती के बाद वैदिक विद्वान चारों वेदों की ऋचाओं और मंत्रों का पारायण शुरू हो जाएगा।

सुबह 11 बजे बाबा के गर्भगृह के बाहर पंचांग पूजन, गौरी-गणेश का पूजन किया जाएगा। प्रधानमंत्री जब बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ का अनुष्ठान करेंगे उस दौरान 51 बटुक वेदों का सस्वर पाठ करेंगे।

रेवती नक्षत्र में होगा धाम का लोकार्पण

श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण रेवती नक्षत्र में होगा।  राम मंदिर के लिए मुहूर्त तैयार करने वाले आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्राविड़ ने बताया कि 13 दिसंबर को रेवती नक्षत्र में दिन में 1:37 बजे से 1:57 बजे तक 20 मिनट का शुभ मुहूर्त प्राप्त हुआ है। यह मुहूर्त हर दृष्टि से उत्तम है।

51 हजार स्थानों पर लाइव प्रसारण देखने की व्यवस्था

श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण समारोह का सीधा प्रसारण देखने की व्यवस्था देश के 51 हजार स्थानों पर की गई है। इसमें 27 हजार स्थान यूपी के हैं।

एसपीजी ने संभाली सुरक्षा-व्यवस्था की कमान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा-व्यवस्था की कमान एसपीजी ने संभाल ली है। शुक्रवार को विश्वनाथ धाम में एएसएल की बैठक में एसपीजी और पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का खाका खींचा।

सुबह से लेकर शाम तक एसपीजी अधिकारियों ने कई चक्र में कॉरिडोर का निरीक्षण कर सुरक्षा-व्यवस्था की तैयारियों को धार दी। इस दौरान वीवीआईपी व वीआईपी रूट, गंगा घाट के रास्ते, कार्यक्रम स्थल, रूफ टॉप ड्यूटी स्थल सहित सुरक्षा प्वाइंट से जुड़े सभी बिंदुओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया। एएसएल की बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर एसपीजी अधिकारियों ने कमिश्नरेट पुलिस को निर्देशित किया।

पीएम ने साझा की विश्वनाथ धाम की फोटो

लोकार्पण समारोह से ठीक पहले रविवार की शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम की नई तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की हैं। धाम की चार अलग अलग फोटो साझा करते हुए काशी में इस विशेष आयोजन की सूचना भी दी है। उन्होंने लोगों को इससे जुड़ने की भी अपील की है।

रूट डायवर्जन

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 व 14 दिसंबर को शहर में होंगे। इस दौरान विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों का भी आगमन काशी में हो रहा है। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम सहित अन्य निर्धारित किए गए कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री हिस्सा लेंगे।

इसे देखते हुए यातायात पुलिस की ओर से शहर के कई मार्गों पर आम वाहनों के आवागमन और मार्ग परिवर्तित किए गए हैं। साथ ही वाहनों के पार्किंग का भी निर्धारण किया गया है।

शहर को दुल्हन की सजाया गया 

प्रधानमंत्री के आगमन को सड़क-चौराहे, बनारस की गलियों से लकर शहर को रंग बिरंगी झालरों से सजाया गया है। सरकारी भवनों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की सजावट की गई है। कैंट रेलवे स्टेशन, मंडुवाडीह, रोडवेज बस स्टैंड, बीएलडब्ल्यू को सजाया गया है।

इसके अलावा लोगों ने स्वयं से अपने घरों पर सजावट की है। इसके अलावा ओवर ब्रिजों को भी चमकाया गया है। इन पर नए तरीके से रंगरोगन किया गया है। घाटों पर रंगोली बनाई गई है। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर और देखें तस्वीरें

श्रमिकों संग भोग का प्रसाद ग्रहण करेंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर प्रांगण के अन्नक्षेत्र (भोगशाला) में धाम का निर्माण करने वाले श्रमिकों के साथ बाबा का प्रसाद ग्रहण करेंगे। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए साधारण भोजन पूड़ी, आलू-बैगन-साग-टमाटर, मटर-पनीर की सब्जी, गुलाब जामुन, गाजर का हलवा, पापड़, सलाद तैयार कराया जा रहा है। धाम के लोकार्पण के बाद आयोजन के साक्षी बने संत समाज भी बाबा के अन्नक्षेत्र का प्रसाद ग्रहण करेंगे।

फूड कोर्ट में सजेगा बनारसी स्वाद

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के फूड कोर्ट में बनारसी व्यंजन का स्वाद श्रद्धालुओं की जबान पर घुलेगा। गंगा दर्शन वीथिका के पास ही फूड कोर्ट तैयार किया गया है। यहां देश दुनिया से आने वाले श्रद्धालु व पर्यटक गंगा का नजारा लेने के साथ-साथ बनारसी खानपान का भी रसास्वादन पाएंगे। पूरी दुनिया में अलग-अलग क्षेत्रों की अलग-अलग विशेषताएं होती हैं। मौसम, पर्यावरण और संस्कृति के अलावा यहां का खान-पान भी अलग होता है।

शाम को देखेंगे गंगा आरती

प्रधानमंत्री बरेका गेस्ट हाउस से निकलकर शाम साढ़े पांच बजे रविदास घाट पहुंचेंगे। वहां क्रूज से घाटों का भ्रमण करते हुए गंगा आरती देखेंगे। देव दीपावली की तर्ज पर गंगा घाटों पर तैयारियों को रविवार को अंतिम रूप दिया गया।

14 दिसंबर को चार चरणों में मुख्यमंत्री देंगे प्रस्तुतीकरण

काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के अगले दिन 14 दिसंबर को वाराणसी आए सभी मुख्यमंत्री बनारस रेल कारखाना के सभागार में पीएम के सामने केंद्र सरकार की योजनाओं का राज्य में अमल और भविष्य की योजनाओं पर अपना प्रस्तुतीकरण देंगे। चार घंटे की यह बैठक चार अलग अलग सत्रों में चलेगी। क्लिक कर पढ़ें- किन राज्यों के मुख्यमंत्री आएंगे बनारस।

स्वर्वेद मंदिर के वार्षिकोत्सव में भी जाएंगे पीएम

उमरहा स्थित स्वर्वेद मंदिर के वार्षिकोत्सव में प्रधानमंत्री लाखों श्रद्धालुओं के बीच मौजूद रहेंगे। 14 दिसंबर की दोपहर को पीएम विहंगम योग के आयोजन में पहुंचेंगे और एक घंटे का समय यहां बिताएंगे। इस दौरान पीएम श्रद्धालुओं को भी संबोधित करेंगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments