
उत्तराखंड के केदारनाथ में 16 जून, 2013 को आई भीषण आपदा के आज दस वर्ष पूरे हो चुके हैं। दस वर्ष पहले आई उस आपदा को याद करने पर आज भी पूरा शरीर सिहर उठता है। केदारनाथ आपदा का मंजर इतना भयावह था कि आज भी उसकी यादें लोगों के दिलो-दिमाग पर छायी हुईं हैं। केदारनाथ की उस आपदा में लाखों लोग प्रभावित हुए थे। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक तकरीबन 4000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थीं और 5000 से ज्यादा लोग लापता हुए थे, लेकिन मरने एवं लापता होने वालों की वास्तविक संख्या इससे कहीं ज्यादा थी। मरने वालों की वास्तविक संख्या का अनुमान आप इसी से लगा सकते हैं कि आपदा के कई सालों बाद तक वहां नरकंकाल मिलते रहे है।