Monday, July 7, 2025
- Advertisement -

प्रदेश में व्यापारियों का सरकार पर 29 को हल्ला बोल

  • पांच से 12 प्रतिशत जीएसटी बढ़ाने का विरोध

जनवाणी संवाददाता |

शामली:  सोमवार को शहर के सुभाष चौक स्थित व्यापार मंडल पर हुई बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष धनश्याम दास ने जिला और नगर कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 29 दिसंबर को प्रस्तावित हल्ला बोल प्रदेश भर के सभी जिलों में आयोजित होगा।

बैठक में उपस्थित जिलाध्यक्ष सूर्यवीर सिंह व नगराध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि शामली में हल्ला बोल के तहत धरना-प्रदर्शन सुभाष चौक, शिव मूर्ति पर होगा। धरना प्रदर्शन के बाद उप जिलाधिकारी सदर को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन सौंपकर प्रदेश के व्यापारियों के लिए कोरोना संक्रमण में चरमराई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए आर्थिक राहत पैकेज जारी करने की मागं की जा रही है।

साथ ही, अगले साल एक जनवरी से आवश्यक वस्तु, कपड़ा व जूते तथा स्टेशनरी आदि पर जीएसटी 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने के प्रस्ताव को वापस लेने की मांग की जाएगी। इसके साथ-साथ प्रदेश भर में मंडी के बाहर तथा अंदर जीएसटी प्रणाली समाप्त करने की मां की जाएगी। बैठक में सुभाष चंद्र धीमान, सूर्यवीर सिंह, राजेश सिंघल, प्रदीप सिंघल, नरेंद्र अग्रवाल, रवि संगल, अनुज गोयल, वैभव गोयल, राजीव, राजेश जैन आदि उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: श्रीराम लॉ कॉलेज में बेटियों का परचम

जनवाणी संवाददाता |मुजफ्फरनगर: श्रीराम कॉलेज ऑफ लॉ के बीएएलएलबी...

Kapil Sharma: कनाडा में कपिल शर्मा का नया कैफे लॉन्च, पत्नी गिन्नी भी हैं बिजनेस पार्टनर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img