Saturday, September 30, 2023
HomeEntertainment NewsBollywood Newsजारी हुआ फिल्म बवाल का ट्रेलर, जल्द ही होगी ओटीटी पर रिलीज

जारी हुआ फिल्म बवाल का ट्रेलर, जल्द ही होगी ओटीटी पर रिलीज

- Advertisement -

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बॉलीवुड अभिनेता वरूण धवन और अभिनेत्री जान्हवी कपूर की फिल्म बवाल का ट्रेलर आज बुधवार को रिलीज हो गया है। दरअसल, इस ट्रेलर में वरूण धवन, जान्हवी कपूर संग रोमान्स करते नजर आ रहे हैं।

https://www.instagram.com/reel/CuTjzPIgiiX/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==

18 1

बताया जा रहा है कि, दोनों सितारों की अधूरी लव स्टोरी, प्यार, रोमांस और इमोशंस को बखूबी दिखाया गया है। यह फिल्म नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी हैं और 21 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।

17 2

इस टीजर की बात करें तो टीजर में निशा यानि जान्हवी कपूर और अजय यानि वरुण धवन की लव स्टोरी दिखाई गई है। शुरुआत में वरुण, जान्हवी को इम्प्रेस करने की कोशिश करते हैं। इसके बाद जान्हवी को अहसास होता है कि उन्होंने अपने ही रिश्ते को समझने में गलती कर दी। वह कहती हैं, ‘मैंने अपने रिश्ते को समझने में इतना वक्त लगा दिया और जब सब समझा तो खोने का वक्त आ गया था।’

19 2

वहीं, ट्रेलर पर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहें है। जहां एक यूजर ने लिखा, ‘यह फिल्म थिएटर्स में रिलीज होनी चाहिए। इसे ओटीटी पर रिलीज करना एक गलत फैसला है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अब होगा बवाल! क्या धांसू टीजर है।’ कुछ लोगों को टीजर पसंद आ रहा है तो कुछ लोग इस पर नेगेटिव प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

20 2

बता दें कि फिल्म का टीजर अमेजन प्राइम वीडियो के इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया गया है। इस फिल्म को थिएटर में रिलीज किए जाने की तैयारी चल रही थी। लेकिन, अब इसे ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments