- Advertisement -
जनवाणी संवाददाता|
झिंझाना: मेरठ -करनाल हाईवे पर गांव टपराना के पास रात्रि में तीन ट्रकों की भिड़ंत हो गयी। जिसमें गनीमत रही कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन घटना से मेरठ करनाल हाईवे जाम हो गया। जिसके कारण सुबह तक दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई।
मेरठ -करनाल हाईवे पर गांव टपराना के निकट शामली की ओर से करनाल जा रहे तीन ट्रकों की आपस में भिड़ंत हो गयी। जिसमें कोई भी चालक परिचालक हताहत नहीं हुआ, लेकिन घटना से मेरठ करनाल हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गयी। बुधवार की सुबह तक भी जाम के कारण राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
- Advertisement -