जनवाणी संवाददाता |
मुज़फ़्फ़रनगर: भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिद्धार्थ के साथ अभद्रता की शिकायत के बाद एसएसपी अभिषेक यादव ने आरोपी टीएसआई को लाइन हाज़िर कर दिया है। भाजपा नेता ने एसएसपी और जिलाधिकारी से इस संबंध में शिकायत की थी, जिसके बाद टीएसआई पर गाज गिरी है।
क्या कहते है आपके सितारे साप्ताहिक राशिफल 08 मई से 14 मई 2022 तक || JANWANI
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के रैदासपुरी मोहल्ला निवासी राजकुमार सिद्धार्थ भाजपा में अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष हैं। राजकुमार सिद्धार्थ ने शनिवार को एसएसपी और डीएम कार्यालय में शिकायत पत्र देकर बताया था कि शुक्रवार शाम वह पुलिस लाइंस स्थित यातायात पुलिस कार्यालय गए थे। यहां उन्होंने पकड़ी गई बाइक के संबंध में टीएसआइ वीर अभिमन्यु से जानकारी लेनी चाही, तो वह आगबबूला हो गए।
आरोप है कि टीएसआइ ने जातिसूचक शब्द कहे और कालर पकड़कर कार्यालय से निकाल दिया। राजकुमार सिद्धार्थ ने पार्टी के पदाधिकारियों को भी मामले से अवगत कराया है।
एसएसपी अभिषेक यादव ने मामले की जांच का आदेश दिया था। रविवार को जाँच रिपोर्ट आने के बाद एसएसपी ने आरोपी TSI वीर अभिमन्यु को लाइन भेज दिया है, उधर, टीएसआइ वीर अभिमन्यु का कहना है कि भाजपा नेता के साथ किसी तरह की अभद्रता नहीं की है। उन पर झूठा इलज़ाम लगाया गया है।