Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsBijnorकिसान के ट्यूबेल पर लगे 90 हजार के सोलर पैनल को ले...

किसान के ट्यूबेल पर लगे 90 हजार के सोलर पैनल को ले गए चोर

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

चांदपुर: क्षेत्र के ग्राम जुझारपुरा उर्फ नईपुरा के जंगल में किसान के ट्यूबेल पर लगे विद्युत आपूर्ति के लिए लगे हजारों रुपये कीमत के सोलर पैनल चोरी हो गए। सोलर पैनल चोरी होने से जहां किसान को 90 हजार रुपए का चूना लग गया है वही उसका ट्यूबेल ठप होकर रह गया है।

स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम जुझारपुरा उर्फ नाईपुरा निवासी रणबीर सिंह का गांव के नजदीक ही खेत है। उन्होंने फसलों की सिंचाई के लिए खेत पर सोलर चलित ट्यूबेल लगा रखा है। ट्यूबेल को विद्युत आपूर्ति करने के लिए एक स्टैंड पर छह सोलर पैनल लगे हुए थे।

रणवीर सिंह अन्य दिनों की भांति शनिवार को शाम होने पर ट्यूबवेल बंद कर घर आ गए थे। रविवार की सुबह जब वह ट्यूबेल पर पहुंचे तो उन्हें सोलर पैनल दिखाई नहीं दिए।

उन्होंने ग्रामीणों की मदद से आसपास सोलर पैनल की तलाश भी की लेकिन उनका कोई पता नहीं लगा । रणवीर सिंह ने सोलर पैनल की कीमत नब्बे हजार रुपये बताई है। सोलर पैनल चोरी होने से किसान को जहां हजारों रुपए का चूना लग गया है। वही उसका ट्यूबेल ठप होकर रह गया है। ट्यूबेल ठप होने से किसान को सिंचाई के अभाव में खेत में खड़ी गेहूं की फसल बर्बाद होने की चिंता सताने लगी है। घटना की तहरीर स्थानीय कोतवाली में दे दी गई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments