Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutछात्राओं को पढ़ाया कर्तव्यनिष्ठा का पाठ

छात्राओं को पढ़ाया कर्तव्यनिष्ठा का पाठ

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कनोहर लाल गर्ल्स पीजी कॉलेज की ओर से सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर दिल्ली रोड स्थित श्री राम सरस्वती शिशु मंदिर में प्रारंभ हुआ। शिविर का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. किरण प्रदीप व अनिल कुमार द्वारा रीबन काटकर किया गया।

21

शिविर के प्रथम दिवस प्रधानाचार्य ने स्वयं सेविकाओं को कर्तव्यनिष्ठा,स्वावलंबन तथा समाज की समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता का गुण अपनाने के लिए प्रेरित किया तथा उन्होंने स्वयं सेविकाओं को इस इलाके के आसपास की बस्तियों के नागरिकों को कोविड-19 के प्रति विशेष तौर पर जागरूक करने के लिए आग्रह किया गया। कार्यक्रम अधिकारी स्मृति यादव के निर्देशन में छात्राओं ने सर्वप्रथम शिविर की साफ सफाई एवं बैठने की व्यवस्था की तथा आसपास के इलाकों का भ्रमण किया।

22

इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए संचालित मिशन शक्ति विशेष अभियान के अंतर्गत डॉ.अंजलि विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान इलाहाबाद डिग्री कॉलेज प्रयागराज द्वारा आॅनलाइन व्याख्यान का आयोजन किया गया।

जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने गूगल मीट द्वारा अपनी प्रतिभागिता दर्ज की। डॉ. अंजली ने मिशन शक्ति का लक्ष्य उद्देश्य एवं कार्य योजना पर प्रकाश डालते हुए बहुत ही सारगर्भित व्याख्यान द्वारा छात्राओं में ऊर्जा एवं शक्ति भरने का सार्थक प्रयास किया।

 

उन्होंने नारी सुरक्षा नारी सम्मान नारी स्वावलंबन के बारे में बताते हुए छात्राओं को विभिन्न उदाहरणों द्वारा लभवन्वित किया। अंत में उन्होंने छात्राओं को सूत्र रूप में इच्छाशक्ति, संकल्प शक्ति, ज्ञान एवं बुद्धि शक्ति को अपना बल बनाने की बात कही। शिविर में संजीव माहेश्वरी, मयंक वत्स, प्रीती और स्मृति यादव का विशेष सहयोग रहा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments