Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutगोशाला में लापरवाही से मर गई दो गाय

गोशाला में लापरवाही से मर गई दो गाय

- Advertisement -
  • चारा डालने पहुंचे समाजसेवियों को मिले मृत गोवंश, तीन की हालत नाजुक
  • गोशाला उपसभापति ने मीडिया देख मंगवाई जेसीबी, प्रशासन पर उठाए सवाल

जनवाणी संवाददाता |

मवाना: मवाना-हस्तिनापुर रोड स्थित पिंजरा पोल में मौजूद गोवंशों की दुर्गति हो रही हैं। गोशाला प्रबंधन की लापरवाही के चलते दो गाय की मौत हो गई, जबकि तीन की हालत नाजुक बनी हुई हैं। गोशाला संचालक की इसमें बड़ी लापरवाही सामने आ रही हैं। गोशाला के संचालक उपसभापति ने ड्यूटी निर्वाहन करने के बजाय प्रशासन पर ही सवालिया निशान खडेÞ कर दिये हैं।

07 26

इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा हैं, जिसके बाद ही गोशाला संचालकों ने आनन-फानन मृत गोवंश को दफनाने का काम किया। आरोप है कि पशुओं की चिकित्सा देने वाले चिकित्सक सूचना मिलने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंचे। चारा डालने वाले समाजसेवी ने पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री आदित्यानाथ योगी से करने की बात कही है।

मवाना-हस्तिनापुर रोड स्थित पिंजरा पोल में बंधे गोवंश के लिए हरा चारा लेकर पहुंचे समाजसेवी एवं गोवंश के चहेते नगरपालिका के बाशिंदे ने भले ही गोवंशों को हरा चारा खिलाया, लेकिन गोशाला परिसर में बंधे गोवंशों की दुर्दशा एवं लापरवाही से मृत घोषित देख उनकी जमीन खिसक गई और मन कुंठित होने पर सोच में डूब गए। समाजसेवियों की सूचना मिलते ही मीडिया कर्मी पहुंचे और गोशाला संचालकों की लापरवाही के चलते गोवंश को इलाज नहीं मिलने एवं मृत पड़ी गायों को देख मौके पर मौजूद लोगों को विचलित होना पड़ा।

09 25

इस बात को सुनकर ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार गोशाला में बंधे गोवंश के लिए बेहतर व्यवस्था भले ही कर रही है, लेकिन हस्तिनापुर पिंजरा पोल में बंधे गोवंश के लिए कोई प्लान प्रबंधन के पास नहीं हैं। मामले की जानकारी एसडीएम अखिलेश यादव को दी गई।

उधर, गोशाला संचालक के जिम्मेदार पिंजरा पोल के उपसभापति मुकेश गुप्ता ने बताया कि मवाना पिंजरा पोल में कुल 237 गोवंश बंधे हुए हैं, जिसमें मवाना ब्लॉक के 112, फलावदा नगर पंचायत के 14, नगरपालिका मवाना के 65 एवं मवाना गोशाला संचालक द्वारा 46 है। सभी व्यवस्था गोशाला संचालक अपने स्तर से लेकर भुगतान पर करवा रहे हैं।

हस्तिनापुर पिंजरा पोल में मवाना ब्लॉक, नगरपालिका मवाना, नगर पंचायत फलावदा क्षेत्र के गोवंशों को सुरक्षित रखने के लिए आदेशित किया गया था, लेकिन आज की स्थिति की वीडियो मिली है। जिससे काफी आहत करने वाली है।

11 27

टीम को भेजकर गोवंश को इलाज दिलाया जाना सुनिश्चित किया जा रहा है। गोशाला के उप सभापति मुकेश गुप्ता ने इसकी जानकारी नहीं दी, जिसके बाद जांच कराई जाएगी। गोवंश को सुरक्षित एवं देखभाल करने के लिए गोशाला संचालक भी जिम्मेदार है। -अखिलेश यादव, एसडीएम मवाना।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments