जनवाणी संवाददाता |
रटौल: धौली प्याऊ के पास चमरावल मार्ग पर एक कार पेड से टकरायी गयी। इसमें पांच कार सवार घायल हो गए और इन सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
धोली प्याऊ चमरावल मार्ग पर सिंगोली की तरफ से जा रही कार पेड़ से जा टकराई, जिसमें पांच लोग घायल हो गए। इनमें सिंगोली तगा निवासी कपिल(28) अपने दोस्त गौरव(30) व ललित(18), दादरी निवासी अपने रिश्तेदार हैप्पी (25) व रवि (26) वर्ष को गत रात्रि करीब 12.30 बजे उन्हें अपनी कार से दादरी उनके घर छोड़ने जा रहा था।
धोली प्याऊ के नजदीक उनकी कार नील गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई और पांचों गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने इसकी सूचना धोली प्याऊ चौकी पर दी पुलिस ने किसी तरह घायलों को कार से बाहर निकाला व उनके परिजनों को सूचना दी। एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल बागपत में भर्ती कराया। जहां कपिल, हैप्पी, रवि व गोरव, की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें मेरठ के लिए रेफर कर दिया।