Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutभैंसाली स्टेशन से भूमिगत ट्रैक की खुदाई आरंभ

भैंसाली स्टेशन से भूमिगत ट्रैक की खुदाई आरंभ

- Advertisement -
  • सांसद, ऊर्जा मंत्री, विधायक और अन्य भाजपाइयों ने किया शुभारंभ

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शनिवार को रैपिड रेल का भैंसाली स्टेशन से भूमिगत ट्रैक के लिए खुदाई आरंभ की गई। इसमें विशेषज्ञों की टीम लगाई गयी थी। खुदाई आरंभ करने से पहले भाजपा सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर, कैंट विधायक अमित अग्रवाल आदि मौजूद रहे तथा सांसद ने बटन दबाकर इसका शुभारंभ किया।

लंबे समय से इसका इंतजार किया जा रहा था कि भूमिगत रेलवे ट्रैक तैयार करने के लिए विशेषज्ञों की टीम लगाई जाएगी। इसकी तैयारी चल रही थी। ट्रायल भी इसका पहले हो चुका था। विदेशी टीम इसमें लगाई गयी, जिसके बाद शनिवार को भूमिगत टैÑक के लिए खुदाई का काम आरंभ किया गया। फुटबाल चौराहे से लेकर बेगमपुल तक भूमिगत ट्रैक बनेगा। यहां पर रैपिड रेल जमीन के भीतर दौड़ेगी।

बेगपमुल के बाद एलिविटिड ट्रैक बनेगा, जिस पर ऊपर ट्रेन दौड़ेगी। इसी तरह से परतापुर से फुटबाल चौराहे तक एलिविटिड ट्रैक पर ही रैपिड रेल दौड़ेगी। यही नहीं, इसके चार ट्रैक होंगे, जिसमें दो लोकल मेट्रो को दौड़ाया जायेगा, जो परतापुर से लेकर मोदीपुरम तक दौड़ेगी। स्टेशन भी भूमिगत तैयार किये जा रहे हैं। बेगमपुल पर तेजी से भूमिगत स्टेशन का काम चल रहा हैं। अब बेसमेंट से ऊपर काम चालू हो गया हैं।

परतापुर से लेकर संजय वन चौराहे के बीच में एलिविटिड ट्रैक बनकर तैयार हो गया हैं। यहां पर लगाये गए बेरीकेडिंग को भी हटा लिया गया है, जिससे लोगों को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। क्योंकि बेरीकेडिंग से यातायात बाधित हो रहे थे। अब क्लीयर हो गया है। जो पहले दिक्कत आ रही थी, वह खत्म हो गई हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments