Wednesday, October 9, 2024
- Advertisement -

केंद्रीय मंत्री डॉ निशंक ने कुंभ मेले की व्यवस्थाओं पर बैठक ली

जनवाणी ब्यूरो |

हरिद्वार: केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ द्वारा मेला नियंत्रण भवन के सभागार में कुम्भ मेला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, गंगा सभा एवं हरिद्वार के अन्य धार्मिक/ सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ आगामी कुम्भ मेला -2021 आयोजन के सम्बंध में गोष्ठी ली गई।

केंद्रीय मंत्री द्वारा सर्वप्रथम आगामी कुम्भ मेला- 2021 के आयोजन के सम्बंध में मेला/पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की । तत्पश्चात मेला प्रशासन एवम अन्य सिविल विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

केंद्रीय मंत्री द्वारा संजय गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ मेला- 2021 से पुलिस के परिपेक्ष्य से कुम्भ मेला व्यवस्था सम्बंधित सुझाव पूछे, इस पर पुलिस महानिरीक्षक द्वारा केंद्रीय मंत्री को अवगत कराते हुए सुझाव दिया कि कुम्भ मेला क्षेत्र में किसी भी स्थान पर होने वाले नए सरकारी/गैर सरकारी निर्माण, विस्तारीकरण या सौंदर्यकरण के कार्य को करते समय ये अवश्य ध्यान में रखा जाए कि किये जाने वाले निर्माण/सौंदर्यकरण कार्य की वजह से कुम्भ अथवा अन्य किसी मेले के आयोजन दौरान भीड़ नियंत्रण एवम यातायात प्रबंधन में कोई बाधा उतपन्न न हो।

यदि किसी स्थान पर कोई दुर्घटना पूर्व में किसी कुम्भ मेले अथवा अन्य किसी मेले के दौरान हुई हो तो उस दुर्घटना के सम्बंध में माननीय न्यायालय/जांच आयोग/जांच समिति द्वारा जांचोपरांत की गई सिफारिशों/निर्देशों/सुझावों को भी संज्ञान में रखा जाए। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा पुलिस महानिरीक्षक द्वारा दिये गए सुझाव को अत्यंत उपयोगी और भविष्य की व्यवस्थाओं के दौरान ध्यान में रखने योग्य बताया।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने आईपीडीएस योजना अंतर्गत भूमिगत विद्युत कार्यों को शीघ्र और गुणवत्तापरक विधि से कराने के दिशा निर्देश दिए साथ ही उन्होंने एनएचए के अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि कुंभ से पूर्व सड़कों के निर्माण के कार्य व फ्लाईओवर के कार्य पूर्ण करें उन्होंने फ्लाईओवर के कार्य निर्धारित समय अवधि मैं पूर्ण ना करने पर नाराजगी व्यक्त की श्री निशंक ने जिलाधिकारी सी रविशंकर को सी एस आर से हर की पौड़ी के सौंदर्यीकरण किये जाने वाले कार्य के के लिए समय-समय पर निरीक्षण करने के दिशा निर्देश दिए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मोटे मुनाफे का लालच देकर 20 लाख ठगे

फर्जीवाड़े और जालसाजी के जरिए दिया वारदातों को...

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत पर बड़ौत मार्ग रखा घंटों जाम

सिवालखास विधायक और सीओ दौराला और नायब तहसीलदार...

नहीं मिला तेंदुआ, जेसीबी से तबाह किए वन्यजीवों के आशियाने

विशेषज्ञों ने जताई नाले का पारिस्थितिक तंत्र गड़बड़ाने...

गैंगस्टर में वांछित को मुठभेड़ में लगी गोली

तडीपार गिरफ्तार, राजस्थान के अलवर समेत कई थानों...
spot_imgspot_img