जनवाणी ब्यूरो ।
नई दिल्लीः आज शुक्रवार को यूपी विधानसभा में अदालत लगी और कठघरे में खड़े हुए 6 पुलिसकर्मी। विधानसभा ने करीब दो दशक पुराने मामले में तत्कालीन भाजपा विधायक सलिल विश्नोई द्वारा विशेषाधिकार हनन के मामले में छह पुलिसकर्मियों को एक दिन के कारावास की सजा सुनाई। यह विशेषाधिकार हनन का नोटिस वर्ष 2004 का है।
बता दें कि यूपी विधानसभा में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने छह पुलिसकर्मियों को एक दिन की कैद (रात 12 बजे तक) का प्रस्ताव पेश किया। स्पीकर सतीश महाना ने इस फैसले की घोषणा की।
सतीश महाना ने कहा कि पुलिसकर्मी आधी रात तक विधानसभा भवन के एक कमरे में कैद रहेंगे और उनके लिए भोजन और अन्य सुविधाओं जैसी सभी व्यवस्थाएं की जाएंगी।
सजा पर फैसला होने के बाद मार्शल सभी पुलिसकर्मियों को सदन से लॉकअप में ले गए। इससे पहले, विधानसभा में 1964 में अदालत लगी थी।