- सीबीएसई और यूपी बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम जारी, अब आईसीएसई बोर्ड के छात्रों को तिथि का इंतजार
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानि यूपी बोर्ड की ओर से बुधवार को वर्ष 2021 दसवीं और बाहरवीं बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरु होकर 12 मई को खत्म होगी। वहीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 4 मई से शुरु हो रही हैं, लेकिन यूपी बोर्ड और सीबीएसई का परीक्षा कार्यक्रम जारी होने के बाद अब आईसीएसई बोर्ड के परीक्षार्थियों को परीक्षा कार्यक्रम जारी होने की चिंता सताने लगी है।
आईसीएसई की ओर से अभी तक परीक्षा को लेकर कोई दिशा निर्देश जारी नहीं किए गए है। बता दें कि यूपी बोर्ड दसवीं की परीक्षाएं 12 कार्य दिवस में सपंन होकर 10 मई को समाप्त हो जाएगी। वहीं बारहवीं की परीक्षाएं 15 कार्य दिवस में संपन्न होगी और यह 24 अप्रैल को शुरु होकर 12 मई को खत्म होगी।
शासन की ओर से जारी किए गए कार्यक्रम के मुताबिक परीक्षाओं की तैयारियों के लिए छात्र-छात्राआें को काफी समय दिया गया है। शासन की ओर से परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। वहीं इस समय सभी जिलों में यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र निर्धारण का कार्य चल रहा है।
मेरठ जिले की बात करे तो जिले में दसवीं और बारहवीं की परीक्षा इस वर्ष 116 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परिषद मुख्यालय की ओर से प्राथमिक तौर पर 117 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, लेकिन हाल ही में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में प्राथमिक सूची में बने 18 केंद्रों को हटाकर उनके स्थान पर 17 नए केंद्र
छोड़े गए है।
अब जिले के परीक्षा केंद्रों में राजकीय विद्यालय 6, सहायता प्राप्त विद्यालय 93 और 17 वित्तविहीन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक गिरजेश कुमार चौधरी का कहना है कि जो केंद्र हटाए गए है उनमें जरुरी आधारभूत संसाधन नहीं थे। इनमें मुख्य रुप से सीसीटीवी कैमरों के साथ ही फर्नीचर, खिड़की आदि खराब थे।
परीक्षा के दौरान करना होगा सोशल डिस्टेसिंग का पालन
कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष बोर्ड परीक्षाएं देरी से शुरु हो रही है। जबकि गत वर्ष यूपी बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में शुरु होकर मार्च में समाप्त हो गई थी। कोरोना के चलते वर्ष 2021 बोर्ड परीक्षा के दौरान केंद्रों पर सोशल डिस्टेसिंग का तो पालन करना ही होगा।
साथ ही छात्र-छात्राओं को परीक्षा देने मॉस्क लगाकर आना होगा और गेट पर ही सैनिटाइजेशन किया जाएगा। छात्र अपने साथ परीक्षा केंद्र पर पारदर्शी बोतल में सेनिटाइजर ले जा सकेंगे। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी पेन, पेसिंल या फिर कोई भी अन्य चीज आपस में लेन-देन नहीं कर सकेंगे।