जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ की इन दिनों हर तरफ चर्चा हो रही है। दरअसल, इस फिल्म ने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड बना दिए हैं जिन्हें तोड़ना काफी मुश्किल होगा।
शाहरुख खान के फैंस से लेकर सेलिब्रिटीज तक फिल्म ‘पठान’ की तारीफ कर रहे हैं। फिल्म को लेकर कोई सोशल मीडिया पोस्ट कर रहा है तो कोई बयान दे रहा है।
इसी बीच मॉडल और एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने शाहरुख खान और और उनकी फिल्म ‘पठान’ को लेकर रिएक्शन दिया है। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उर्फी जावेद ने शाहरुख खान के लिए जो बात बोली है उसने सबका ध्यान खींचा है।
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल
View this post on Instagram
उर्फी जावेद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी जावेद से पैपराजी पूछते हैं बायकॉट पठान के बारे में आप क्या बोलना चाहेंगी। वह कहती हैं, ‘मुझे बायकॉट करो पर प्लीज शाहरुख खान को देख लो आप लोग।’
क्या ही फायदा, वो देखेगा ही नहीं..
पैपराजी उनसे पूछते है कि शाहरुख खान के बारे में क्या बोलना चाहेंगी। इस पर उर्फी जावेद ने कहा, ‘यहां बोलकर क्या ही फायदा, वो देखेगा ही नहीं।’ पैपराजी कहते हैं कि देखेंगे ना, सब देखते हैं। तो उर्फी जावेद कहती हैं, ‘आई लव यू शाहरुख। मुझे अपनी दूसरी बीवी बना लो।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले www.dainikjanwani.com पर हिंदी में जरूर पढ़ें। आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट दैनिक जनवाणी डॉट कॉम।