Thursday, March 28, 2024
HomeNational Newsदाल, अनाज, गुड़ और चीनी में घटबढ़

दाल, अनाज, गुड़ और चीनी में घटबढ़

- Advertisement -

न्यूज एजेंसी ब्यूरो |

नई दिल्ली: विदेशी बाजारों में तेजी के बावजूद बीते स्पताह स्थानीय स्तर पर मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेल 512 रुपये प्रति क्विंटल तक सस्ता हो गया वहीं उठाव सुस्त रहने से दाल, अनाज, गुड़ और चीनी में घटबढ़ देखी गई।

तेल तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का नवंबर वायदा समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान 11 रिंगिट की मामूली बढ़त लेकर 5161 रिंगिट प्रति टन पर पहुंच गया। साथ ही दिसंबर का अमेरिकी सोया तेल वायदा 2.68 सेंट चढ़कर सप्ताहांत पर 62.04 सेंट प्रति पाउंड रहा।

वैश्विक बाजारों की तेजी के बावजूद बीते सप्ताह घरेलू बाजार में खाद्य तेलों के भाव में नरमी रही। सप्ताहांत पर पाम ऑयल 512 रुपये, सोया रिफाइंड 439 रुपये, वनस्पति तेल 439 रुपये, सरसों तेल 220 रुपये और सूरजमुखी तेल 220 रुपये प्रति क्विंटल उतर गये। हालांकि मूंगफली तेल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

सप्ताहांत पर सरसों तेल 20146 रुपये, मूंगफली तेल 17948 रुपये, सूरजमुखी तेल 17143 रुपये, सोया रिफाइंड 15385 रुपये, पाम ऑयल 12747 रुपये और वनस्पति तेल 14919 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments