Wednesday, July 16, 2025
- Advertisement -

फिल्में न मिलने से निराश हैं वीरदास

CINEWANI


हाल ही में स्टैंडअप कॉमेडियन, एक्टर और म्यूजिशियन वीरदास को उनके अनस्क्रिप्टेड स्टैंड अप कॉमेडी शो ‘वीर दास लैंडिंग’ के लिए एमी इंटरनेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया । इसके बाद से वीरदास की खुशी सातवें आसमान पर है। वीरदास का ये कॉमेडी शो वर्ल्डवाइड ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग कर रहा है। अपनी ट्राफी के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर उतरने के बाद अवॉर्ड जीतने के लिए वीरदास ने, अपनी टीम और नेटफ्लिक्स का धन्यवाद करते हुए कहा कि ‘ये अवॉर्ड सिर्फ मेरे काम की मान्यता नहीं, बल्कि भारत की कई कहानियों और आवाजों का जश्न है।’ 100 से ज्यादा स्टैंड-अप शो, 6 कॉमेडी स्पेशल, 35 नाटकों, 8 टीवी शो और 18 फिल्मों, में काम कर चुके वीरदास चाहते हैं कि एक एक्टर के रूप में वह बॉलीवुड में खूब नाम कमाएं लेकिन बॉलीवुड का कोई मेकर उन्हें घास डालने के मूड़ में नजर नहीं आ रहा है। फिल्मों में काम न मिलने को लेकर वीरदास बेहद निराश हैं। कहा तो यहां तक जाता है कि, यदि उन्हें लेकर कोई मेकर फिल्म शुरू करे तो वह मुफ्त में भी काम करने के लिए तैयार हैं। 31 मई, 1979 को उत्तराखंड के देहरादून में पैदा हुए वीरदास की शुरूआती स्कूली शिक्षा हिमाचल प्रदेश के सोलन और दिल्ली में हुई। उसके बाद वह अपने परिवार के साथ अफ्रीका चले गये जहां नाइजीरिया के इल्लीनोज के नोक्स कॉलेज से उन्होंने इकोनॉमिक्स में बैचलर डिग्री हासिल की।

भारत लौटने के बाद वीरदास ने कॉमेडी बेस्ड कई स्टेज शो किए जिनमें ‘द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो‘, ‘द कर्स आॅफ किंग’ ‘टुट्स टॉम्ब’, ‘मुंबई कॉलिंग’, ‘व्हिस्की कैवेलियर’ और ‘फ्रेश आॅफ द बोट’ काफी पॉपुलर हुए। नेटफ्लिक्स के लिए उनके कॉमेडी शो में ‘हसमुख’, ‘एब्रॉड अंडरस्टैंडिंग’, ‘लूजिÞंग इट’, ‘वीर दास: इनसाइड आउट’ और ‘वीर दास: आउटसाइड इन’ ऐसे थे जिनकी वजह से वीरदास ने अपने काफी फेंस बनाए। वीरदास ने फिल्मों में अपनी शुरुआत ‘नमस्ते लंदन’(2007) में बतौर कॉमेडियन की। इसके बाद उन्होंने ‘मुंबई सालसा’(2007), ‘लव आजकल’(2009), ‘बदमाश कंपनी’(2010), ‘देली बेली’(2011), ‘गो गोआ गॉन’(2013), ‘सुपर से ऊपर’(2013), ‘शादी के साइड इफेक्ट’(2014), ‘रिवॉल्वर रानी’(2014), ‘अमित शाहनी की लिस्ट’(2014), ‘संता बंता; (2016) ‘शिवाय’ (2016) और ‘मस्तीजादे’(2016) जैसी फिल्मों के जरिए हर किसी का दिल जीत लिया। अक्टूबर 2014 में, वीरदास ने अपनी पांच साल पुरानी गर्लफ्रेंड शिवानी माथुर के साथ शादी की। उसके बाद भी वह अपने कैरियर को आगे बढाने की कोशिश में लगातार जुटे रहे। लेकिन उनके कैरियर में ऐसी कोई बात नजर नहीं आई, जिसकी बदौलत बॉलीवुड में उनकी पहचान बनती। आखिरी बार वह ‘पटेल की पंजाबी शादी’(2017) में नजर आए थे। उसके बाद से फिल्मों उनकी एक्टिंग की दुकान पूरी तरह से बंद है। इन दिनों वीरदास, एक स्पाई कॉमेडी और एक वेब सिरीज के लिए, बतौर लेखक काम कर रहे हैं। वीरदास का कहना है कि, एक लेखक के तौर पर वे अपने काम को खूब एंजॉय कर रहे हैं। इसके अलावा वे 12 स्क्रिप्ट और भी डेवलप करने में जुटे जिनमें से 03 पर इसी साल फिल्में शुरू होंगी।


रियलिटी शोज तक ही सीमित हैं श्वेता शारदा

24 मई 2000 को पैदा हुई श्वेता शारदा जानी मानी मॉडल और डांसर हैं. उन्होंने 18 नवंबर 2023 को जोस एडोल्फो पिनेडा एरिना, सैन साल्वाडोर, अल साल्वाडोर में आयोजित 72वीं मिस यूनिवर्स 2023 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया और शीर्ष 20 में रहीं। 23 वर्षीय, श्वेता शारदा ने इसी साल ‘मिस दिवा’ का ताज अपने सिर सजाया है। वह मिस यूनिवर्स के लिए नेशनल कॉस्ट्यूम भी प्रेजेंट कर चुकी हैं। रैंप वॉक के लिए श्वेता ने जिस तरह से आधुनिक भारत, नए भारत और उसके लचीलेपन और शक्ति को दिखाने की कोशिश की, उसकी हर किसी ने प्रशंसा की। श्वेता शारदा मूलत: पंजाब और हरियाणा की राजधानी कहे जाने वाले एक योजनाबद्ध तरीके से बसाये गये सबसे खूबसूरत शहर चंडीगढ से ताल्लुक रखती हैं। वहीं उनका जन्म हुआ लेकिन एक पेशेवर डांसर बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए महज 16 साल की उम्र में वह मुंबई आ गईं । श्वेता ने इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। वह पेशे से एक मॉडल होने के साथ-साथ एक डांसर भी हैं। श्वेता शारदा कई रियलिटी शोज का हिस्सा रही हैं। मुंबई आकर श्वेता शारदा ने ‘डांस इंडिया डांस सीजन 6’ (2017-18), ‘डांस दीवाने सीजन 1’ (2018) और ‘डांस प्लस सीजन 6’ (2021) सहित कई रियलिटी शो में बतौर प्रतियोगी हिस्सा लिया। ‘झलक दिखला जा 10’ (2023) के लिए श्वेता ने बतौर कोरियोग्राफर भी काम किया। श्वेता शारदा की बहुमुखी प्रतिभा और तकनीकी कौशल से धीरे धीरे लोग परिचित होने लगे। ‘झलक दिखला जा 10’ बाद उन्होंने अनेक टेलीविजन शो और म्यूजिक वीडियो के लिए डांस कोरियोग्राफ किए।


janwani address 8

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: लीवर सर्जरी के बाद अब दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, जानिए क्यों

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक​ स्वागत...

Sports News: 100वें Test में Mitchell Starcs का धमाका, टेस्ट Cricket में रचा नया इतिहास

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Dheeraj Kumar Death: ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’ के निर्माता धीरज कुमार का निधन, इंडस्ट्री में शोक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nimisha Priya की फांसी पर यमन में लगी रोक, भारत और मुस्लिम नेताओं की पहल लाई राहत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...
spot_imgspot_img