- पांच शातिर गिरफ्तार, 16 बाइक पुलिस ने बरामद की, फर्जी नंबर प्लेट भी मिली
जनवाणी संवादाता |
सहारनपुर: कोतवाली गंगोह पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के पांच शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के बाद पकड़े गए शातिर वाहन चोरों से 16 बाइक, 11 फर्जी नंबर प्लेट, अवैध असलाह बरामद हुआ है। वाहन चोर गैंग के सदस्य सहारनपुर सहित अन्य राज्यों से गाड़ियां चोरी कर हरियाणा में सप्लाई करते थे। आरोपियों का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास है।
रविवार को पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी देहात अशोक कुमार मीणा ने जानकारी दी कि सीओ गंगोह और इंस्पेक्टर गंगोह कोतवाली वाईडी शर्मा ने अपनी टीम के साथ अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह पकड़ने में सफलता हासिल की है। एसपी देहात ने बताया कि एक सूचना पर कोतवाली पुलिस ने चौसाना रोड स्थित बंद पड़े होटल के पास से मुठभेड़ के बाद शातिर वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया।
पकड़े गए आरोपी उस समय चोरी की 16 बाइक को गाड़ी में लादकर हरियाणा ले जाकर बेचने का प्लान बना रहे थे।पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम शंकर पुत्र सुभाष, विजय उर्फ खूंटा श्यामलाल व अजय पुत्र जुहारी तीनों निवासी डेरा भगीरथ चौकी अहमदगढ़ थाना झिंझाना जिला शामली और संदीप पुत्र राजपाल निवासी शीतलपुर कोतवाली गंगोह तथा ताहिर पुत्र रफीक भड़बूजे वाली गली कुरैशियान कोतवाली गंगोह बताया।
आरोपियों के पास से चोरी की 16 मोटरसाइकिल, 11 फर्जी नंबर प्लेट और अवैध असलाह बरामद हुआ है। पकडे गए गैंग के सदस्य बेहद शातिर हैं। उनके खिलाफ विभिन्न थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।