- 1400 पेटीएम अकाउंट ब्लाक कराए, पुलिस ने 53 लाख की राशि को फ्रीज कराया
जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर: कागजात के आधार सिम कार्ड इश्यू कराने के बाद पेटीएम अकाउंटस का आॅनलाइन बैकिंग में इस्तेमाल करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के एक महिला सहित 10 सदस्यों को नगर कोतवाली पुलिस गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से सैकड़ों सिम कार्ड, लाखों की नगदी और दस्तावेज बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपियों के 1400 पेटीएम अकाउंट को ब्लॉक करा कर खातों में जमा करीब 53 लाख रुपये की राशि को फ्रीज कराया है। पकड़े गए दो नेपालियों सहित सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
रविवार को पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ चन्नप्पा ने बताया कि नगर कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम की टीम को अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत एक व्यक्ति यूनुस पुत्र फजलुर्रहमान के प्रार्थना पत्र की जांच के दौरान सूचना मिली कि नुमाइश कैम्प स्थित गौरव उर्फ काकू के मकान में करीब 8/10 लोग जमा हो कर फजीर्वाड़ा कर रहे हैं।
आरोपियों के पास कम्प्यूटर, मोबाइल फोन, कागज, आधार कार्ड व कई प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है।यह लोग इसका इस्तेमाल किसी फर्जी काम में कर रहे हैं।सूचना के आधार पर नगर कोतवाली पुलिस और थाना साईबर क्राइम परिक्षेत्र की टीम ने नुमाइश कैम्प क्षेत्र से एक महिला, दो नेपाली नागरिकों सहित दस लोगों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
भोले-भाले लोगों को देते थे स्कीमों का लालच
एसएसपी डॉ चन्नप्पा ने बताया कि पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपों से जानकारी मिली कि वह लोग भोले भाले व्यक्तियों को विभिन्न स्कीमों का लालच देकर उनके आधार कार्ड और फोटो ले लेते हैं। इस काम के लिए एक महिला मुमताज उर्फ छम्मक छल्लो निवासी रमजानपुरा को भी गैंग में शामिल किया गया है।
आरोपी महिला गरीब, जरूरतमंद लोगों को विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं का झांसा देकर उनके आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो आदि से सिम कार्ड जारी करा लेती है। इस काम के लिए उस महिला को गैंग से प्रति दस्तावेज/सिम के लिए 1000 रुपये हिसाब से भुगतान किया जाता है।
पकड़ा गया गैंग उस सिम पर पेटीएम का केवाईसी अपडेट कर सिम अपने पास रख लेता है। सिम कार्ड को दिल्ली में रहने वाले अपने गैंग के साथियों के पास भिजवा देते हैं। एसएसपी ने बताया कि 1 सिम कार्ड के हिसाब से आरोपियों को 5800 मिलते हैं। यह गैंग कंप्यूटर की सहायता से आधार कार्ड से नाम आधार नंबर बदलकर फर्जी आधार कार्ड भी तैयार करता हैं। सिम कार्ड के आधार पर जारी हुए इशू पेटीएम का इस्तेमाल मैच पर सट्टा लगाने सहित तमाम दो नम्बर के कामो में होता है।
गैंग में बाहरी लोग भी शामिल
एसएसपी डॉक्टर एस चन्नप्पा ने बताया कि इस गैंग में बाहर के लोग भी शामिल हैं। गैंग के बारे में जांच-पड़ताल की जा रही है।उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से एक कंप्यूटर मय सीपीयू, एक थम्ब स्कैनर, एक प्रिंटर,24 मोबाइल फोन, 664 सिम कार्ड, दो रजिस्टर मय सिम चिपके हुए, सिम कार्ड धारकों का डाटा,4 लाख 50 हजार की नगदी, 19 आधार कार्ड, 16 आधार कार्ड की छाया प्रतियां, चार पेटीएम डिवाइस, 20 बार कोड,एक मोहर और तीन बैग बरामद हुआ है।
गारमेंटस का एक बड़ा कारोबारी भी शामिल
पकड़े गए के सदस्यों में गारमेंट्स के बड़े कारोबारी भी शामिल बताया जा रहे हैं। एसएसपी के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में एक महिला दो नेपाली सहित कुल 10 लोग शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम हरदीप सिंह उर्फ गौरव बेदी और अर्शदीप बेदी उर्फ हन्नी बेदी,दोनों पुत्रगण कुलदीप सिंह बेदी निवासी राधा विहार आश्रम वाली गली,रमन पोपली पुत्र मदनलाल निवासी न्यू गोपाल नगर कैंप नगर कोतवाली, गौरव गुंबर उर्फ काकू पुत्र नाथूराम निवासी राधा विहार गली नंबर 4 नगर कोतवाली, अमन गर्ग पुत्र प्रदीप गर्ग निवासी भूतेश्वर मंदिर रोड माधव विहार कॉलोनी कोतवाली मंडी,सनी उर्फ तेजेंद्र सिंह पुत्र जसवीर सिंह निवासी पंजाबी बाग हकीकत नगर कोतवाली सदर बाजार, अंकित त्यागी पुत्र संजय त्यागी निवासी गौशाला रोड कोतवाली थाना मंडी, भानुभक्त पोडले पुत्र खगेश्वर पढ़ ले निवासी अर्रघातोष जिला अघार्खाची राज्य लुंबिनी नेपाल हाल निवासी फिरोज शाह रोज थाना बाराखंबा रोड नई दिल्ली,पदम राज सुबेदी पुत्र चेत नारायण सुबेदी निवासी ग्राम हूंगा थाना सारंगा जिला लुंबिनी नेपाल व हाल निवासी फिरोजशाह रोज थाना बाराखंबा रोड नई दिल्ली औरमुमताज उर्फ छम्मक छल्लो निवासी रमजानपुरा देहात कोतवाली शामिल हैं।
एसएसपी ने दिया 25 हजार रुपये का इनाम
फजीर्वाड़ा का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने पच्चीस हजार रुपये का ईनाम घोषित किया है।गैंग पकड़ने वाली पुलिस टीम में नगर कोतवाली इंस्पेक्टर राकेश कुमार, थाना साइबर क्राइम कंप्यूटर आॅपरेटर, गौरव तोमर, कांस्टेबल गौरव कुमार व नगर कोतवाली की महिला उपनिरीक्षक यूटी मंजू शर्मा शामिल हैं।