Thursday, April 25, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarएमजेआईएमएस अस्पताल पर ग्रामीणों का हंगामा

एमजेआईएमएस अस्पताल पर ग्रामीणों का हंगामा

- Advertisement -
  • प्रसव सर्जरी के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप

जनवाणी संवाददाता |

शाहपुर: गांव चांदपुर स्थित एम जेआईएमएस अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला चिकित्सक के द्वारा की गई सर्जरी में लापरवाही करने से नवजात शिशु की मौत हो गई थी । डिलीवरी के 20 दिन बाद लगाए गए टांके खुल जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा। ग्रामीणों का आरोप था कि महिला चिकित्सक की लापरवाही से उसकी पत्नी की जिंदगी जोखिम में पड़ गई है।

गांव बसधाड़ा निवासी नसीम पुत्र जमील ने अस्पताल परिसर में बताया कि उसकी पत्नी मुशीबा की दूसरी डिलीवरी सर्जरी के द्वारा 28 मई को एमजेआईएम एस अस्पताल में महिला चिकित्सक नाम नामालूम के द्वारा की गई। सर्जरी के दौरान बरती गई लापरवाही के दौरान नवजात शिशु की डिलीवरी के कुछ देर बाद मौत हो गई। तीन दिन अस्पताल में रहने के बाद छुट्टी कर दी गई।

पीड़िता को लगातार चल रही परेशानी के चलते उसे दूसरे चिकित्सक को दिखाया तो सर्जरी के दौरान लगाए गए टांके गलत लगाने के कारण टांके टूट गए बताया। आज 20 दिन बीत जाने के बाद पीड़िता को अस्पताल लाया तो महिला चिकित्सक ने उनके साथ दुर्व्यवहार करते हुए बाहर भाग जाने को कहा। परिजनों ने इसकी सूचना घर दी तो गांव बसधाड़ा व चांदपुर के सैकड़ो ग्रामीण इकठ्ठा हो गए।

ग्रामीणों द्वारा हंगामा होते देख अस्पताल के एमडी ने पीड़िता का इलाज अस्पताल की ओर से किये जाने का आशवाशन दिया। जब कही जाकर ग्रामीण शांत हुए। पीड़िता के पति नसीम का कहना है कि महिला चिकित्सक की लापरवाही से उसके नवजात शिशु की मौत हुई व अब उसकी पत्नी की जिंदगी भी जोखिन में आ गई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments