- सिंगल यूज प्लास्टिक पॉलीथिन मिलने पर दी चेतावनी
जनवाणी संवाददाता |
झिंझाना: नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ने शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। कई स्थानों से अतिक्रमण को हटवाया गया। साथ ही पॉलीथिन का इस्तेमाल पूरी तरह से बंद किए जाने की भी अपील की।
बुधवार की दोपहर को नगर पंचायत झिंझाना के अधिशासी अधिकारी योगेन्द्र कुमार ने टीम के साथ कस्बे के बाजार में व्यापारियों एवं ठेली पटरी वालों द्वारा किए अतिक्रमण को हटवाया। ईओ योगेन्द्र कुमार ने कस्बे के मेन बाजार, बस स्टैंड पर किए गए अतिक्रमण को हटवाया और आगामी समय में अतिक्रमण करने पर चेतावनी दी।
इसके अलावा ईओ ने व्यापारियों से अपील की है कि वह पॉलीथिन का इस्तेमाल पूरी तरह से बंद कर दें। अगर किसी व्यापारी के पास पॉलीथिन या सिंगल यूज प्लास्टिक पाई गई तो उनके खिलाफ जुर्माना के साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1