Home Uttar Pradesh News Shamli गोवंश की सेवा समाज में सबसे बड़ा पुण्य: अजीत पाल

गोवंश की सेवा समाज में सबसे बड़ा पुण्य: अजीत पाल

0
गोवंश की सेवा समाज में सबसे बड़ा पुण्य: अजीत पाल
  • प्रभारी मंत्री ने किया निर्मल गोवंश शाला का उद्घाटन

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: उप्र के राज्य मंत्री अजीत सिंह पाल ने कहा कि निजी स्तर पर समाजसेवी द्वारा चलाई जा रही गोवंशाला में गोवंश की सेवा करना समाज में सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है।

शहर के कैराना रोड स्थित एक रेस्टोरेंट्स परिसर स्थित निर्मल गोवंश शाला का उद्घाटन उप्र के राज्यमंत्री और जनपद के प्रभारी मंत्री अजीत सिंह पाल ने फीता काटकर किया। इस दौरान मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उप्र के जनपदों में गौशालाओं का संचालन कराया जा रहा ताकि कोई भी आवारा पशु सड़कों पर ना घूमने पाए।

भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष सुखचैन वालिया के द्वारा निर्मल गोवंश शाला का संचालन किया जाना पुण्य का कार्य है। मंत्री ने कहा कि योगी ने सरकार में आने के बाद विकास कार्यों का जो वादा किया था, उसी के तहत लगातार जनपदों में सरकार के द्वारा सड़क, बिजली, पानी आदि को लेकर तेजी के साथ विकास कार्य चल रहे हैं।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी शंभूनाथ तिवारी ने कहा कि जिला प्रशासन गोवंश की सेवा के लिए हर तरह से 24 घंटे तैयार है। इस मौके पर पवन तरार, राजन बत्रा, राजेंद्र मादलपुर, निविश कुमार, दिवाकर कश्यप, दामोदर सैनी, गोपाल चौहान, मुकेश गोयल, मनोज सैनी, शुभम आदि मौजूद रहे।