Wednesday, July 9, 2025
- Advertisement -

सरकारी कम्पनियों के माध्यम से वाहनों में लगायी जायेगी वीएलटीडी: दयाशंकर सिंह

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: प्रदेश के परिवहनराज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह ने बुधवार को परिवहन कार्यालय के सभागारकक्ष में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने स्वचालित प्रशिक्षणस्टेशन पर डॉक्यूमेंट फिटनेस जारी करने सम्बंधी विषय पर अधिकारियों से जानकारी ली और निर्देश दिये कि डॉक्यूमेंट फिटनेस जारी करने के साथ ही इन्सपेक्सन एवंसर्टिफिकेशन एआरटीओ आरआई द्वारा किया जायेगा। साथ ही 48 घंटेके भीतर यदि एआरटीओ या आरआई निस्तारण नहीं करते हैं तो डॉक्यूमेंट फिटनेस सर्टिफिकेटसिस्टम द्वारा स्वतः जनरेट हो जायेगा। यह व्यवस्था कानपुर एवं आगरा सेन्टर पर भीउपलब्ध होगा।

दयाशंकर सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया किप्रदेश के 58 जनपदों केलिए डीटीसी आवेदन आमंत्रण की कार्यवाही की सूचना जनवरी में सभी आवश्यक कार्यवाहीपूरी करते हुए जारी किया जाय। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसारसभी कामर्शियल वाहनों में वीएलटीडी की कार्यवाही जल्द से जल्द सुनिश्चित कराएं।सरकारी कंपनियों के माध्यम से आवेदन प्राप्त करते हुए गाइडलाइन के अनुसार जो भीकम्पनी मानक पूरी कर रही हो उसके माध्यम से इसकी कार्यवाही सुनिश्चित कराएं।

दयाशंकर सिंह ने कहा कि ट्रेनिंग सेंटरों पर जोभी टेªनिंग की कार्यवाहीकी जाए उसका वीडियो अपलोड हो। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी इस वीडियो कीसमय-समय पर अपने स्तर से जांच भी करें, जिससे कि एकनिगरानी तंत्र भी बना रहे और आने वाली शिकायतों का भी संज्ञान लिया जा सके। बैठक के दौरान प्रमुख सचिव परिवहन वेंकटेश्वरलू, एमडी परिवहन निगम संजय कुमार, अपर परिवहन आयुक्त वीके सोनकिया सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

स्मृति तेज करने के लिए छात्र क्या करें

एक बार में कई काम करने की कोशिश मस्तिष्क...

आनंद कहां है

आप अपनी खुशी को बाहर किसी विशेष स्थिति में...

DSSSB भर्ती 2025: 10वीं, ग्रेजुएट और पीजी के लिए निकली 2119 वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

पीढ़ियों के आर्थिक विकास के लिए

प्रगति के सोपान चढ़ते हुए उन्होंने जब अपनी उन्नति...
spot_imgspot_img