- आजाद किसान यूनियन के सदस्यों ने गन्ना मूल्य नहीं बढ़ने पर रोष व्यक्त किया
जनवाणी संवाददाता |
नजीबाबाद: आजाद किसान यूनियन के सदस्यों ने तहसील परिसर में पंचायत की और सरकार द्वारा तीन सालों में गन्ने के मूल्य में कुछ भी बढ़ोतरी नहीं करने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी और इसके साथ ही मिलों द्वारा गन्ना भुगतान 14 दिनों के भीतर नहीं करने पर कड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी।
सोमवार को तहसील परिसर में आजाद किसान यूनियन के सदस्य एकत्रित हुए और मासिक पंचायत करते हुए कहा कि सरकार ने गन्ने का पिछले तीन सालों में बिल्कुल भी गन्ने का मूल्य नहीं बढ़ाया जिससे पता लगता है कि सरकार किसानों के हित में नहीं है। वहीं किसानों ने गन्ने का मूल्य नहीं बढ़ाए जाने पर तथा 14 दिनों में मिलों का भुगतान नहीं करने पर भी कड़ा रोष व्यक्त किया।
वहीं किसान नेताओं ने कहा कि मिलों के द्वारा अभी तक भुगतान नहीं किया गया है जिसको लेकर किसान परेशान है और अगर शीघ्र भुगतान नहीं किया गया तो किसान आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इसके बाद किसानों ने एक ज्ञापन एसडीएम बृजेश कुमार सिंह को दिया।
इस मौके पर आशीष त्यागी, गुरजीत सिंह, परवेज, सूरज त्यागी, विजय त्यागी, सुरेश कुमार, नौबहार सिंह, अब्दुल हमीद, अनिल गर्ग, निसार अहमद, रणवीर सिंह, वीरेन्द्र सिंह, धीरज कुमार, संजीव ठाकुर, सुभाष काकरान आदि मौजूद रहे।