Saturday, June 28, 2025
- Advertisement -

Housefull 5: मास्क पहन, माइक थामे थिएटर के बाहर ‘हाउसफुल 5’ का रिव्यू लेने पहुंचे अक्षय कुमार, अंदाज़ देख फैंस रह गए दंग

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और फैंस को ज़बरदस्त एंटरटेनमेंट का डोज़ दे रही है। लेकिन फिल्म के रिलीज के दिन ही अक्षय ने कुछ ऐसा किया कि लोग उन्हें पहचान ही नहीं पाए! दरअसल, अक्षय कुमार थिएटर के बाहर खुद पहुंचे—वो भी बिल्कुल गुपचुप तरीके से। मज़े की बात ये रही कि उन्होंने अपने चेहरे को फिल्म में इस्तेमाल किए गए डरावने ‘किलर मास्क’ से ढक रखा था। फिर क्या था? उन्होंने मास्क पहनकर फैंस से फिल्म का रिव्यू लेना शुरू कर दिया।

अक्षय कुमार ने लिया फैंस का रिएक्शन

मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित एक थिएटर के बाहर अक्षय कुमार ने दर्शकों से बातचीत की। चेहरे पर मास्क और हाथ में माइक लिए अक्षय आम लोगों के बीच घुलमिल गए। उन्होंने फिल्म देखकर बाहर निकलते लोगों से पूछा कि फिल्म कैसी लगी, किस किरदार ने हंसाया और किसने सरप्राइज दिया। दिलचस्प यह रहा कि बहुत से लोग उन्हें पहचान ही नहीं पाए। जब कुछ दर्शकों ने उनके गेटअप की तुलना फिल्म में दिखाए गए किलर से की, तब भी उन्हें शक नहीं हुआ कि ये खुद अक्षय हैं।

अब समझ आया, ये खुद अक्की थे!’

फिल्म के दर्शकों ने हाउसफुल 5 को कॉमेडी और एंटरटेनमेंट का पावरहाउस बताया। कई लोगों ने इसे अब तक की सबसे मजेदार फिल्म करार दिया, वहीं कुछ दर्शकों ने फिल्म के ट्विस्ट और एक्टिंग को लेकर तारीफों के पुल बांध दिए। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मैं तो सोच रहा था कि ये रिपोर्टर कौन है, आवाज जानी-पहचानी सी लग रही थी। अब समझ आया, ये खुद अक्की थे!’

भीड़ से बचने के लिए बिना देरी किए मौके से निकले अक्षय

जब धीरे-धीरे लोगों को शक हुआ कि मास्क के पीछे कोई बड़ा चेहरा है, तो भीड़ जुटने लगी। कुछ लोग तो ऑटोग्राफ और सेल्फी के लिए आगे बढ़ने लगे। इस स्थिति को देखते हुए अक्षय कुमार बिना देरी किए मौके से निकल गए। बाद में उन्होंने इस पूरे एक्सपीरियंस का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया और लिखा कि ये एक मजेदार अनुभव था, लेकिन अंत में उन्हें वहां से भागना पड़ा क्योंकि ‘पकड़े जाने’ वाले थे।

फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन

वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन की बाढ़ आ गई। कुछ ने लिखा, ‘जिसने उन्हें इग्नोर किया होगा, अब पछता रहे होंगे।’ वहीं कुछ फैंस ने दावा किया कि वो तो दूर से ही उन्हें पहचान लेते। वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और इसे बॉलीवुड में प्रमोशन का सबसे अनोखा तरीका बताया।

‘हाउसफुल 5’ की बढ़ती पॉपुलैरिटी

अक्षय कुमार की यह मार्केटिंग स्ट्रैटेजी दर्शकों के बीच काफी हिट साबित हो रही है। हाउसफुल 5 पहले ही टिकट खिड़की पर अच्छी ओपनिंग कर चुकी है और माना जा रहा है कि वीकेंड तक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करेगी। दर्शकों के साथ खुद जाकर जुड़ने का ये तरीका शायद ही किसी और स्टार ने अपनाया हो, और यही बात इसे खास बनाती है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: कांवड़ियों के लिए रोडवेज की सौगात, बीएस-6 बसों में सफर करेंगे शिवभक्त

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: शिवभक्ति के रंग में रंगने को...

Meerut News: वंदे भारत को अयोध्या बनारस जाने को नहीं मिल रहा ग्रीन सिग्नल

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: यात्रियों को तरस रही मेरठ से...

Meerut News: गंगा एक्सप्रेस-वे की धीमी प्रगति पर सीडीओ ने मांगा स्पष्टीकरण

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: सीडीओ ने अपने कार्यालय में संबंधित...

Meerut News: 50 प्राइमरी स्कूल होंगे मर्ज, सीडीओ को मिली लिस्ट

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: जिले में कम छात्र संख्या वाले...
spot_imgspot_img