Thursday, April 25, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliटीकाकरण कराने वाली महिलाओं का किया गुलाब से स्वागत

टीकाकरण कराने वाली महिलाओं का किया गुलाब से स्वागत

- Advertisement -
  • शामली जनपद में 40 बूथों पर 2389 ने कराया वैक्सीनेशन
  • महिलाओं के वैक्सीनेशन के लिए चार अस्पताल किए थे आंवटित

जनवाणी संवाददाता |

शामली: जनपद शामली में 40 बूथों पर कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीनेशन किया जाना है। चार अस्पतालों को महिलाओं के वैक्सीनेशन के लिए आरक्षित किए गए हैं जहां पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सिर्फ महिलाओं को ही टीका लगाया गया। जनपद में 4600 के सापेक्ष 2389 का वैक्सीनेशन हुआ। जनपद में वैक्सीनेशन का कुल प्रतिशत 51.93 रहा।

शामली जनपद में 40 बूथों पर कोविड-19 वैक्सीनेशन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला संयुक्त चिकित्सालय शामली, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामली, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैराना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थानाभवन को महिलाओं के वैक्सीनेशन के लिए आरक्षित किया गया था।

कोविड-19 वैक्सीनेशन की पूर्ण उपलब्धि प्राप्त करने हेतु सभी एएनएम, आशा एवं आंगनवाडीयों को दस- दस लाभार्थियों को सीबीसी पर लाकर वैक्सीनेशन कराने की जिम्मेदारी दी गई थी। टीकाकरण कराने वाली महिलाओं को गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया। जनपद में 4600 के सापेक्ष 2389 का वैक्सीनेशन हुआ।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आरके सागर ने बताया कि जो सरकारी हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्कर अपने नाम रजिस्टर कराने से वंचित रह गए थे। इसके साथ साथ 60 साल से ऊपर वाले एवं 45 से 60 साल वाले कोमोरबिड व्यक्तियों का टीकाकरण भी यथावत सोमवार बुधवार एवं शुक्रवार में पीएचसी, सीएचसी प्राइवेट हॉस्पिटल पर चलता रहेगा। जबकि जिला संयुक्त चिकित्सालय पर टीकाकरण कार्य निरंतर सोमवार से शनिवार तक चलता रहेगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments