- वीडियो हुआ वायरल पीड़ित ने थाने पर दी तहरीर
- बाल-बाल बचा युवक, गोली दीवार में धंसी
जनवाणी संवाददाता |
मवाना: थाना क्षेत्र के गांव सठला में हर्ष फायरिंग का विरोध करने पर एक युवक की जान पर बन आई। आरोपी ने युवक पर सीधा निशाना साधकर गोली चला दी। संयोगवश युवक बाल-बाल बचा और गोली दीवार में जा धंसी। उसके बाद ग्रामीणों ने आरोपी को दबोच लिया और तमंचा छीनने की कोशिश की, जिसकी वीडियो वायरल हो गई है। पीड़ित ने आरोपी को नामजद करते हुए थाना मवाना में तहरीर दी है।
सठला गांव निवासी वसीम पुत्र मोमीन ने बताया कि गांव निवासी साहिबे आलम शाम करीब तीन बजे तमंचे से हर्ष फायरिंग कर रहा था। इस पर उसने आरोपी से फायरिंग करने से मना किया और कहा कि छत पर महिलाएं और बच्चे हैं। कोई हादसा हो सकता है। आरोप है कि आरोपी ने उसके साथ गाली-गलौज करते जान लेने की नियत से उस पर तमंचे से गोली चला दी। जिसमें वह बाल-बाल बच गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को दबोच लिया और तमंचा छीनने की कोशिश की। आरोपी किसी तरह लोगों से चंगुल से छूटकर तमंचा समेत भाग गया। तमंचा छीनने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। घटना के बाद पीड़ित थाने पहुंचा और आरोपी को नामजद करते हुए तहरीर दी। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।