- दिवाली की रौनक को सजने लगे शहर के बाजार
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: दीपावली पर्व को लेकर बाजार संजने लगे हैं। दशहरा के बाद दीपावली पर व्यापारियों की निगाह लग गई हैं। व्यापारियों को इस बार उम्मीद है कि ड्राई फूड और मिठाई बड़ा कारोबार क्रांतिधरा पर करने वाली हैं। रंग-बिरंगे साजो सामान से बाजार सजने लगे हैं। बाजार में लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा, मिठाइयां, मेवों की दुकानों व गिफ्ट गैलरियों पर लोगों की अभी से भीड़ उमड़ने लगी हैं।
आबूलेन और सदर बाजार में रौनक लौट रही हैं। हालांकि करवाचौथ के त्योहार को लेकर महिलाएं साड़ियों की दुकानों पर पहुंच रही हैं। अच्छी खासी भीड़ साड़ियों की दुकानों पर देखी जा रही हैं। पहले से ज्यादा उम्मीद इस बार व्यापारियों को दीपावली के त्योहार से लगी हैं।
रंग-बिरंगी झालरों और लाइट की दुकानों पर भीड़
दीपावली का त्योहार अभी दूर हैं, लेकिन अभी से लाइट की सदर में जो थोक की दुकानें हैं, उन पर भीड़ लगने लगी हैं। लोगों ने दीपावली पर्व पर अपने घरों को सजाने के लिए जमकर रंग-बिरंगी झालर खरीदने लगे हैं। लोग स्वदेशी झालरों के बारे में दुकानदारों से ज्यादा पूछताछ कर रहे हैं।
मॉडल लाइट भी अभी से खरीद रहे हैं। दुकानों पर जिस तरह से रौनक अभी से लौटी हैं, उसको देखकर लगता है कि दीपावली के करीब आने के बाद तो अच्छी-खासी बिक्री लाइटों व सजावट के सामान की हो सकती हैं।
मिट्टी के दीयों की बाजार में मांग
दीपावली पर्व पर अभी दूर है, लेकिन मिट्टी के दीयों की बाजार से मांग आ रही हैं। इसी आधार पर मिट्टी के दियों को बनाने वालों के यहां भी उम्मीद की किरण जगी है कि इस बार अच्छी-खासी बिक्री दियों की होने वाली हैं। राजेश्वर का कहना है कि बाजार से दियों की मांग आ रही हैं। उसी के आधार पर दियों को तैयार किया जाएगा। थापर नगर में लोग दियों का काम करते हैं।
जूस और बिस्किट के आयटम भी दुकानों पर सजने लगे
दीपावली पर्व अभी दूर हैं, लेकिन दुकानों पर अभी से मिठाई के बजाय सूखे मेवों के पैकेट दुकानों पर सजने लगे हैं। बेगमपुल स्थित कुछ दुकानों पर मेवों की थाल और अन्य तरीके से मेवों को सजाने लगे हैं। मिठाई की तो बिक्री होगी ही, साथ ही मेवों की ज्यादा डिमांड दीपावली पर रहती हैं, उसके लिए ही खरीददारी व्यापारी थोक बाजार में करके स्टॉक लगा रहे हैं।