Monday, January 27, 2025
- Advertisement -

जाह्नवी कपूर से क्यों खुन्नस खाते हैं राम गोपाल वर्मा

CINEWANI

सुभाष शिरढोनकर

7 अप्रैल 1962 को हैदराबाद में पैदा हुए मशहूर निर्देशक राम गोपाल वर्मा को ‘शिवा’, ‘रंगीला’, ‘सत्या’, ‘कंपनी’ और ‘सरकार’ जैसी बिलकुल अलग तरह की फिल्मों के लिए जाना जाता है। राम गोपाल वर्मा की गिनती देश के सबसे प्रतिभाशाली निर्देशकों में होती है। अपने करियर में उन्होंने कई सुपरहिट तो कई सुपर फ्लॉप फिल्में बनाईं लेकिन उनका नाम हमेशा भारतीय सिनेमा के उन चुनिंदा डायरेक्टर में से एक रहा जिन्होंने कभी भी एक्सपेरीमेंट करना नहीं छोड़ा। साउथ से लेकर बॉलीवुड तक राम गोपाल वर्मा ने कई फिल्में बनार्इं। अपनी फिल्मों के जरिए उन्होंने कई कलाकारों को स्टार बनाने में अहम भूमिका भी निभाई।

सिविल इंजीनियरिंग में बेचलर राम गोपाल वर्मा को शुरू से इंजीनियरिंग के अपने काम से ज्यादा लोगों के चेहरे पढ़ने में दिलचस्पी थी। शायद यही वजह रही कि फिल्मों से उनका लगाव पढ़ाई के समय से ही शुरू हो चुका था। वह अक्सर स्कूल छोड़कर सिनेमाघर पहुंच जाते और फिल्में देखते. धीरे-धीरे उनका रुझान फिल्मों की तरफ बढ़ने लगा और उन्होंने इसी क्षेत्र में अपना करियर बनाने की ठान ली। राम गोपाल ने अपने डायरेक्शन की शुरूआत तेलुगू फिल्म ‘शिवा’ के साथ की। हिंदी में बने इस फिल्म के रीमेक को भी काफी पसंद किया गया। इसके बाद उन्होंने उर्मिला मातोंडकर, आमिर खान और जैकी श्रॉफ के साथ फिल्म ‘रंगीला’ बनाई, जो सुपरहिट साबित हुई।

साल 1998 में उन्होंने ‘सत्या’ बनाई जो उनके करियर की सबसे हिट फिल्म साबित हुई। इस फिल्म को आज भी हिंदी सिनेमा की शानदार और कल्ट फिल्मों में से एक माना जाता है। फिल्मों के अलावा राम गोपाल अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे। एक समय उर्मिला संग उनके अफेयर के चर्चे खूब सुनने को मिलते थे। उर्मिला के साथ रामू ने 13 फिल्मों में काम किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे लेकिन राम गोपाल के शादीशुदा होने की वजह से दोनों का रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया।

जिस वक्त शेखर कपूर निर्देशित ब्लॉक बस्टर फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ रिलीज हुई थी फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा ने इस फिल्म को कई बार देखने का दावा करते हुए एक्ट्रेस श्रीदेवी की खुलकर तारीफ करते हुए यहां तक कहा था कि वे श्रीदेवी के बहुत बड़े फैन हैं। राम गोपाल वर्मा ने श्रीदेवी की तारीफ कहते हुए कहा था, ‘चाहे वह फिल्म ‘पदहरेला वायासु’ हो या ‘वसंत कोकिला’ या फिर ‘मिस्टर इंडिया’, श्रीदेवी ने कई रेंज की परफॉर्मेंस दी है। वास्तव में उनके अभिनय को देखकर मैं भूल जाता था कि मैं एक फिल्म मेकर हूं, और बस उन्हें एक दर्शक के रूप में देखता रह जाता था। उनके एक्टिंग की यही रेंज थी।

राम गोपाल वर्मा ने हाल ही में एक चैनल को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि वे दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी को बहुत पसंद करते थे लेकिन उनकी बेटी जाह्नवी कपूर उन्हैं पसंद नहीं। उन्होंने जाह्नवी संग कोई फिल्म करने से भी साफ इंकार किया। जब उनसे पूछा गया कि क्या भविष्य में वे कभी जाह्नवी कपूर के साथ कोलैबोरेट करेंगे तो उन्होंने साफ-साफ कहा, ‘मुझे मां पसंद थीं लेकिन बेटी नहीं।’ राम गोपाल वर्मा ने यहां तक कहा, कि ‘मुझे अभी तक जाह्नवी में कभी श्रीदेवी का अक्स नहीं दिखा हैं।’

निश्चित तौर पर रामगोपाल वर्मा जैसे फिल्म मेकर का किसी उभरती एक्ट्रेस के बारे में इस तरह के कमेंट्स उसके करियर पर असर डाल सकते हैं और रामू की बातों से लगता है कि वह शायद यही चाहते थे लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर रामू को जाह्नवी से खुन्नस क्या है? जानकारों का मानना है कि राम गोपाल वर्मा को जाह्नवी से कोई खुन्नस नहीं है बल्कि उनका यह कदम सिर्फ सुर्खियों में आने की एक कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।

एक बार फिर सुर्खियों में आने के इरादे से ही उन्होंने 17 जनवरी से सिनेमाघरों में अपनी आइकॉनिक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म ‘सत्या’ की री-रिलीज की है। कहा जा रहा है कि रामगोपाल वर्मा इन दिनों एक नए प्रोजेक्ट के साथ वापसी की तैयारी कर रहे हैं। उनके इस अपकमिंग प्रोजेक्ट में ‘सत्या’ स्टार मनोज बाजपेयी भी अहम किरदार में नजर आएंगे। ऐसे में लगातार नाकामियों से जुझ रहे रामू चाहते हैं कि कैसे भी क्यों न हो, इस फिल्म से उनकी कामयाबी का दौर फिर से लौट आए।

janwani address 210

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आज नहीं आया कोई अखबार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम की वाट्सएप से जुड़कर रहें अपडेट

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...

भाकियू कार्यकर्ताओं का किनौनी मिल पर हल्ला बोल

हजारों की संख्या में पहुंचे किसान, वाहनों से...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here