डिजिटल फीचर डेस्क |
कारण जौहर की पार्टी मे हरे रंग की ड्रेस पहनकर पहुंची मलाइका अरोड़ा को ट्रॉल्स का सामना करना पड़ा। लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी ड्रेस को देखकर कहा “ड्रेसिंग सेंस एकदम थर्ड क्लास है”।
हाल ही में कारण जौहर ने अपने 50 साल के होने पर जन्मदिन की पार्टी रखी थी। इस पार्टी में बॉलीवुड की हर बड़ी हस्ती पहुंची थी। यहां तक की साउथ इंडस्ट्री के स्टार्स भी पहुंचे। सलमान खान, ऋतिक रोशन जैसे स्टार्स के अलावा रश्मिका मंदाना और विजयदेवरकोंडा भी पहुंचे। वैसे तो सभी स्टार्स हाईलाइट हो रहे थे। जैसे ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ आए थे। सबकी उन पर खास नजर थी। उसी तरह मलाइका अरोड़ा भी पार्टी में पहुंची तो हर कोई उन्हें देख रहा था।
लेकिन, सोशल मीडिया पर जब उनकी वीडियो और फोटोज आयीं तो वो ट्रोल हो गईं। मलाइका अरोड़ा ने ग्रीन कलर की ड्रेस पहनी थी। उन्होंने ब्रालेट के साथ साथ ओवरसाइज कोट पहना था और नीचे ग्रीन कलर के शॉर्ट के साथ ही मैचिंग किया था।
लेकिन, जब उनकी वीडियो और फोटो पर वायरल हुई तो उन्हें ट्रॉल्स का सामना करना पड़ा। किसी ने उनके ओवरसाइज कोट पर सवाल उठाए तो किसी ने उनके ड्रेसिंग सेंस को थर्ड क्लास कहा। मलाइका अरोड़ा ने हरे संग की ड्रेस पहनी थी तो लोग उन्हें पोपट तक कह रहे हैं। एक यूजर ने तो ये भी लिखा ‘एक्ट्रेस जिम जा रही थीं और फिर सीधा पार्टी में टपक गई’।