जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: भारतीय किसान यूनियन किसान मजदूर संगठन की महापंचायत बिजनौर के नुमाइश ग्राउंड में हो रही है। इसमें किसानों की महापंचायत में राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत गरजेगे।इसमें किसानों की समस्या को उठाया जाएगा। महापंचायत में भारी संख्या में जनपद के किसान पहुंचेंगे। पंचायत में किसानों के मुद्दे गन्ना मूल्य वृद्धि, बकाया गन्ना भुगतान, बिजनौर में गुलदार से मुक्ति आदि समस्याओं को प्रशासन के सामने उठाया जाएगा। इसमें जिला प्रशासन ने भी महापंचायत को लेकर कमर कस ली है। भारी संख्या में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स तैनात किया जा रहा है
अधिक जानकारी के लिए दैनिक जनवाणी पढ़ें।

