जनवाणी संवाददाता |
लक्सर: हाथरस में अनूसूचित जाति की युवती की हत्या के विरोध में नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने सोमवार को कार्य बहिष्कार कर पालिका कार्यालय पर धरना दिया। कर्मचारियों ने राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित कर दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाई व युवती के स्वजनों को एक करोड रूपया मुआवजा दिए जाने की मांग की।
उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ के नगर अध्यक्ष चंद्रप्रकाश वाल्मीकि के नेतृत्व में लक्सर में सफाई कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर पालिका कार्यालय पर धरना दिया। चंद्रप्रकाश वाल्मीकि ने कहा कि हाथरस में युवती की हत्या के मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। दोषियों पर कार्रवाई के बजाय उल्टा पीडित परिवार पर ही दबाव बनाया जा रहा है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इसके बाद वह जूलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए हरिद्वार मार्ग, बालावाली तिराहा होते हुए लक्सर तहसील पहुंचे तथा एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में उन्होंने युवती के हत्यारों के फांसी की सजा दिए जाने, युवती के स्वजनों को एक करोड रूपये, मकान व परिवार के सदस्य को नौकरी दिए जाने की मांग की।
इस दौरान महामंत्री छत्रपाल सिंह, ईश्वर वाल्मीकि, ऋषिपाल, कमल चांवरिया, मांगेराम, प्रमोद कुमार, सुरज, अभीषेक, विक्की छाछर,कमल चांवरिया, कुनाल चांवरिया, राहुल चांवरिया, अंकित चंचल, अनुज चांवरिया, गौरव वाल्मीकि, हननी छाछर, आशीष कांगड़ा, रवि कांगड़ा, ऋषिपाल छाछर, कमलेश, मुन्नी, सुनीता, बेबी, कुसुम,बबली, मुकुल घोघलिया, अजय घोघलिया, अमित घोघलिया आदि मौजूद रहे।