Monday, October 14, 2024
- Advertisement -

कर्मचारियों की मनमानी के विरोध में धरने पर बैठे किसान

जनवाणी संवाददाता |

लक्सर: धान खरीद केंद्र पर कर्मचारियों की मनमानी पर किसानों का गुस्सा फूट पडा। नाराज किसानों ने लक्सर तहसील में धरना दिया। किसानों ने पथरी क्षेत्र में भी सरकारी धान खरीद केंद्र खोले जाने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर उन्होंने बुधवार से आंदोलन की चेतावनी दी। एसडीएम ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

भाकियू टिकैत के प्रदेश उपाध्यक्ष पदम सिंह रोड व जिलाध्यक्ष संजीव कुशवाह के नेतृत्व में सोमवार को बुक्कनपुर, सुभाषगढ़, दीनारपुर, चिड़ियापुर, ऐथल, बसेड़ा के किसानों के साथ तहसील मुख्यालय पहुंचे और एसडीएम कोर्ट के बाहर धरने पर बैठ गए। एसडीएम पूरण सिंह राणा ने उनसे वार्ता कि उन्होंने बताया कि इन दिनों धान की फसल की कटाई हो रही है। किसान सरकारी क्रय केंद्र पर अपनी फसल बेचना चाहते हैं। लेकिन यहां तैनात कर्मचारी बहानेबाजी कर उन्हें परेशान कर रहें हैं।

उन्होंने ऐथल व आस पास के गांवों में अधिक मात्रा में धान उगाए जाने की जानकारी देते हुए पथरी क्षेत्र में भी क्रय खरीद केंद्र खोले जाने की मांग की। एसडीएम ने मंगलवार को लक्सर के वरिष्ठ विपणन निरीक्षक के साथ भाकियू के पदाधिकारियों की बैठक कराकर मामले का हल निकालने का भरोसा दिया है।

यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष गुलशन रोड ने चेतावनी दी कि मंगलवार को मसला हल नहीं हुआ तो बुधवार से लक्सर में दोबारा से धरना दिया जाएगा। धरने पर जगमीर सिंह, यतेंद्र सिंह, पदम बैरागी, अरुण कुमार, तेज्जी सिंह, मंजीत रोड, इंदर सिंह, हरजीत सिंह, प्रमोद कुमार, सुरेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, आजाद, राजेंद्र, सइद हसन, सतपाल, बलकार सिंह, शेरसिंह, कुलदीप सिंह, भूपेंद्र सिंह, रोबिन सिंह, गुफरान, अंकित सहित काफी किसान मौजूद थे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Alia Bhatt: आलिया भट्ट ने किया चौंकाने वाला खुलासा, इस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं अभिनेत्री

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: फर्नीचर हाउस की दुकान में चोरी, नगर में मचा हड़कंप

जनवाणी संवाददाता | झालू: नगर में बीती रात्रि चोरों ने...
spot_imgspot_img