Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh Newsलखनऊ / आस-पासविश्व दिव्यांग दिवस: राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित

विश्व दिव्यांग दिवस: राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित

- Advertisement -
  • इच्छुक व्यक्ति राज्य स्तरीय पुरस्कार 2022 हेतु 15 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन
  • राज्य स्तरीय पुरस्कार की धनराशि 5000 रूपये से बढ़ाकर 25000 रूपये की गयी

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशक सत्य प्रकाश पटेल ने सूचित किया है कि 3 दिसंबर 2022 को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए जाने हेतु 12 विभिन्न श्रेणियों में आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।

उन्होंने बताया कि दक्ष दिव्यांग कर्मचारी या स्वनियोजित दिव्यांगजन, सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता तथा सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेंट अधिकारी या एजेंसी, सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति या सर्वश्रेष्ठ संस्था, प्रेरणा स्रोत, सृजनशील दिव्यांग बालक या बालिका, दिव्यांग खिलाड़ियों, दिव्यांगजन हेतु बाधारहित वातावरण के सृजन हेतु सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए दिव्यांगजन को पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने वाले सर्वश्रेष्ठ जिला इत्यादि श्रेणी के राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

श्री पटेल ने बताया कि राज्य स्तरीय पुरस्कार की धनराशि 5000 रूपये से बढ़ाकर 25000 रूपये कर दी गई है। राज्य स्तरीय पुरस्कार के संबंध में दिव्यांगजन विभाग की वेबसाइट www.uphwd.gov.in या हेल्पलाइन नंबर 18001801995 से विस्तृत जानकारी कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति अपने आवेदन पत्र समस्त प्रपत्रों के साथ राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु जनपद स्तर पर 15 जुलाई 2022 तक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा कर सकते हैं। इसके उपरान्त जिलाधिकारी की संस्तुति से आवेदन पत्र निदेशालय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, कक्ष संख्या 1010, दशम तल, इंदिरा भवन, अशोकमार्ग, हजरतगंज, लखनऊ में 10 अगस्त 2022 तक भेजे जायेंगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments