- हवन-पूजन के साथ मना श्री सिद्वि विनायक मंदिर का स्थापना दिवस
- गुरूवार को अग्रवाल धर्मशाला में होगा भंडारे का आयोजन
जनवाणी संवाददाता |
नजीबाबाद: श्री सिद्वि विनायक गणपति मंदिर के स्थापना दिवस पर भगवान गणेश का अभिषेक किया गया। इस मौके पर हवन पूजन के साथ श्री गणपति की आराधना का महत्व बताया गया। सैकडों श्रद्वालुओं ने महायज्ञ में आहुतियां देकर प्रसाद ग्रहण किया।
बुधवार को मोहल्ला दरबाराशाह स्थित श्री सिद्वि विनायक मंदिर के स्थापना दिवस पर श्रद्वालुओं ने यज्ञ में आहुतियां प्रदान की। पंडित संजय डबराल, पंडित जितेन्द्र डबराल ने मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन संपन्न कराया। वहीं श्रद्वालुओं ने भगवान गणपति का अभिषेक कर मंदिर में भजन कीर्तन किया। इस मौके पर सैकडों श्रद्वालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ अर्जित किया।
इस मौके पर पंडित संजय डबराल ने कहा कि भगवान गणपति बुद्वि के देवता है। उनकी पूजा से घर परिवार में ऋद्वि-सिद्वि की प्राप्ति होती है। भगवान गणपति समस्त देवताओं में प्रथम पूज्य है। उनकी आराधना से पूरे न होने वाले कार्य भी शीघ्र पूरे हो जाते है। इसलिए सभी लोग कोई कार्य करने से पूर्व उसका श्रीगणेश यानि गणेश जी के नाम से कार्य का शुभारम्भ करते है।
श्रीसिद्धिविनायक मंदिर के वार्षिक उत्सव पर पूजा अर्चना के बाद अध्यक्ष दिनेश वर्मा ने बताया कि प्रसाद वितरण कल (आज)दोपहर 12:00 बजे से अग्रवाल धर्मशाला में भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में संरक्षक चौधरी कुलबीर सिंह, अध्यक्ष दिनेश चंद्र वर्मा, प्रबंधक डा. राजीव अरोड़ा, लोकेश गोयल, डा. एसके जौहर, संदीप तायल, रविंद्र चौहान, पंडित जितेंद्र डबराल, पंडित हनुमान, मोनू चौधरी, अमित अग्रवाल टांडे वाले भोले नाथ आदि उपस्थित रहे।