Sunday, September 24, 2023
HomeSports News36 साल की उम्र में डब्ल्यूडब्ल्यूई के स्टार ब्रे वायट का निधन,...

36 साल की उम्र में डब्ल्यूडब्ल्यूई के स्टार ब्रे वायट का निधन, पढ़ें पूरी खबर

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट के सुपरस्टार ब्रे वायट का 36 साल की उम्र में निधन हो गया। ब्रे वायट का असली नाम विंडहैम रोटुंडा था। बताया जा रहा है कि वायट कुछ समय से गंभीर स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे थे। उन्होंने गुरुवार को आखिरी सांस ली। उनके मौत की जानकारी “ट्रिपल एच” ने सोशल मीडिया पर दी है।

ट्रिपल एच ने ट्वि्टर कर बताया कि, “अभी डब्ल्यूडब्ल्यूई हॉल ऑफ फेमर माइक रोटुंडा का फोन आया, जिन्होंने हमें दुखद खबर दी कि हमारे डब्ल्यूडब्ल्यूई परिवार के आजीवन सदस्य विंडहैम रोटुंडा– जिन्हें ब्रे वायट के नाम से भी जाना जाता है– का आज अप्रत्याशित रूप से निधन हो गया। हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं और हम चाहते हैं कि इस समय हर कोई उनकी निजता का सम्मान करे।”

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments