जनवाणी ब्यूरो |
रुड़की: जर्जर सड़कों की मरम्मत और निर्माण की मांग को लेकर लंढौरा में युवकों ने सड़कों में हुए गड्ढों में पेड़ लगाकर प्रदर्शन किया। इसके साथ ही जल्द सड़क ठीक न होने की दशा में आंदोलन की चेतावनी दी। लंढौरा तिराहे पर युवकों ने एकत्र होकर सड़क में बने गड्ढों में पौधा रोपण अभियान चलाया।
सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन भी किया। इस मौके पर छात्र नेता शाहिद ने कहा कि अगर सरकार रोड सही नहीं करती है तो हम इन गड्ढों में बैठकर धरना देंगे। इस मौके पर यदि कोई सड़क दुर्घटना होती है। तो इसकी जिम्मेदारी स्थानीय विधायक या सरकार की होगी।
राज्य सरकार की पहचान सड़क होती है। अगर हमारी सड़कें ही खराब होंगी तो विकास कैसे होगा। उन्होंने कहा कि 2021 में कुंभ भी शुरू होने वाला है। जिसमें करोड़ों यात्री हमारे प्रदेश में आएंगे आने वाले यात्रियों का इन टूटी हुई सड़कों से स्वागत करेंगे तो हमारे प्रदेश का नाम खराब होगा। इसलिए राज्य सरकार को सड़कों की हो तुरंत ध्यान देना चाहिए। इस मौके पर आर्यन, जावेद, अजीम, लुकमान तस्लीम, काजी, शिवम, कमल, सागर, अफजाल, कपिल, गौरव आदि लोग उपस्थित रहे।